मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया है. मधुबनी घाट गांव (Madhubani Ghat) में बेखौफ बदमाशों ने प्लाईवुड फैक्ट्री संचालक के घर पर चढ़कर उपद्रव मचाया. अपराधियों ने प्लाईवुड संचालक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अपराधियों के उपद्रव के समय परिवार के लोगों ने इधर-उधर छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी: अपराधियों ने घर में घुसकर जमकर मचाया तांडव, ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक की हत्या
इधर घटना की सूचना मिलने पर दल बल के साथ एसपी नवीन चंद्र झा मधुबनीघाट पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया ताकि अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिले. एसपी ने बताया कि घटना को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
"पांच की संख्या में अपराधी राजेंद्र सहनी के घर में छत के रास्ते से घुसे थे. हथियारबंद अपराधी एक व्यक्ति की हत्या करने के नियत से घर में घुसे थे और उसको खोज रहे थे. इस दौरान अपराधियों के फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं बगीचे से छह सुतली बम भी बरामद किया गया है."- नवीन चंद्र झा, एसपी, पूर्वी चंपारण
उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है. जल्द हीं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
गांव में है दहशत का माहौल
अपराधियों की फायरिंग में नंदलाल कुमार की मौत हो गई. जबकि कृष्णा सहनी,राजेंद्र सहनी और कन्हाई सहनी जख्मी हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. घटना के बाद से मधुबनी घाट गांव में दहशत का माहौल है.