पूर्वी चंपारणः जिला प्रशासन ने रक्सौल में स्थित एसआरपी अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाया है. जहां पर कोरोना मरीजों को इलाज चल रहा है. आज एसआरपी अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बोर्ड पर नोटिस चस्पा की गयी और बताया गया कि अस्पताल के पास सिर्फ एक घंटे का ऑक्सीजन बचा है. परिजन अपने मरीजों को रेफर करवा लें. जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी.
ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था
ऑक्सीजन कमी होने की सूचना स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा और प्रशासन को मिली तो संयुक्त रूप से त्वरित मुआयना करते हुए दो दर्जन ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करायी गयी. स्थानीय प्रशासन की तरफ से इलाजरत मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल मे ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनिटरिग जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन', हर सुख-दुख में देंगे साथ- तेजप्रताप यादव
वहीं, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा तत्काल मौके पर एसआरपी हॉस्पिटल पहुंच कर संक्रमित मरीजों के परिजनों से मिले और उन्हें मरीजों के उचित इलाज का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही एसआरपी हॉस्पिटल के मरीजों को दूसरी जगह ले जाने के नोटिस देने पर नाराजगी जाहिर जरते हुए चेताया कि आगे से बिना स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए इस तरह के नोटिस नहीं जारी करें. इससे परिजनों में कुछ समय के लिए भय की स्थिति उत्पन्न ही गयी थी.