ETV Bharat / state

नीति आयोग की रिपोर्ट पर शाहनवाज की सफाई- 'स्वास्थ्य क्षेत्र में कैबिनेट से नई नीति हो गई है पास' - East Champaran News

नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट पर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक कुछ भी बोलने परहेज कर रहे हैं, लेकिन मोतिहारी पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सफाई दी है. पढ़ें रिपोर्ट...

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:30 PM IST

पूर्वी चंपारण: नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है और विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. रिपोर्ट आने के बाद विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) के कार्यकलाप पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर नीतीश सरकार को आपत्ति, विपक्ष ने कहा- 'मतलब प्रधानमंत्री पर ही भरोसा नहीं'

नीति आयोग की रिपोर्ट पर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक कुछ भी बोलने परहेज कर रहे हैं, लेकिन मोतिहारी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसी नीति बना रही है, जिससे स्वास्थ्य की सारी कमियों को पूरा कर लिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

''राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 हॉस्पीटल बनाने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है और वह टेंडर की प्रक्रिया में है. आने वाले समय में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे जाएगा.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

ये भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद तेजस्वी का नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह बराबर ऐसे ही बोलते रहते हैं. उन्होंने कभी भी नीतीश जी के लिए कोई अच्छी बात नहीं बोली है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण अभियान चला रही है. जिसके तहत प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिले के बंजरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित सेमरा में मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश संयोजक ललन सहनी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने वृक्षारोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की.

पूर्वी चंपारण: नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है और विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. रिपोर्ट आने के बाद विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) के कार्यकलाप पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर नीतीश सरकार को आपत्ति, विपक्ष ने कहा- 'मतलब प्रधानमंत्री पर ही भरोसा नहीं'

नीति आयोग की रिपोर्ट पर सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक कुछ भी बोलने परहेज कर रहे हैं, लेकिन मोतिहारी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐसी नीति बना रही है, जिससे स्वास्थ्य की सारी कमियों को पूरा कर लिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

''राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 हॉस्पीटल बनाने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है और वह टेंडर की प्रक्रिया में है. आने वाले समय में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे जाएगा.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

ये भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद तेजस्वी का नीतीश कुमार के ऊपर दिए गए बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह बराबर ऐसे ही बोलते रहते हैं. उन्होंने कभी भी नीतीश जी के लिए कोई अच्छी बात नहीं बोली है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण अभियान चला रही है. जिसके तहत प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिले के बंजरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित सेमरा में मत्स्यजीवी मंच के प्रदेश संयोजक ललन सहनी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने वृक्षारोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.