ETV Bharat / state

Motihari News: AP में भीषण सड़क हादसा, मोतिहारी के 3 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर रूप से जख्मी

आंध्र प्रदेश में हुए सड़क हादसे में मजदूरी करने गए पूर्वी चंपारण जिले के तीन मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं सात मजदूर जख्मी हो गए हैं.स्थानीय प्रशासन ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Motihari News
Motihari News
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 4:20 PM IST

मोतिहारी: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कादरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन मजदूरो की मौत हुई है. तीनों ही मृतक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बताए जाते हैं. सभी आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए थे.

पढ़ें- Massive Fire In Pune : पुणे में एक गोदाम में लगी आग, 3 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश में बिहार के तीन मजदूरों की मौत: वहीं सड़क हादसे में सात मजदूर जख्मी भी हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन आंध्रप्रदेश के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. सभी मजदूर जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी गांव के रहने वाले हैं.

सड़क हादसे में सात मजदूर जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी गांव के दस मजदूर आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए थे. गांव का ही एक ठेकेदार मजदूरों को अनंतपुर लेकर जा रहा था. सभी मजदूर पिकअप से जा रहे थे. उसी दौरान अनंतपुर के कादरी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई और सात मजदूर जख्मी हो गए.

त्रिवेणी गांव के सभी मजदूर: घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनके नाम राजेश यादव,नागेंद्र साह और होरिल यादव बताया जा रहा है. मृत मजदूरों के घर में कोहराम मचा है. मृतकों के शव को लाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल है. मजदूरी करने गए लोगों के परिजन अपने स्वजन के सामाचार के लिए व्याकुल दिख रहे हैं.

श्रम अधीक्षक ने क्या कहा: जिले के श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि "आंध्रप्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में तीन श्रमिकों के मौत की जानकारी मिली है. मृतकों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव के रहने वाले होरीलाल यादव,राजेश यादव और नागेंद्र साह हैं. इसकी पुष्टि करने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कहा गया है. आश्रित प्रमाणपत्र निर्गत होते ही बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत मृत मजदूरों के परिजन को दो लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा."

मोतिहारी: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर कादरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन मजदूरो की मौत हुई है. तीनों ही मृतक बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बताए जाते हैं. सभी आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए थे.

पढ़ें- Massive Fire In Pune : पुणे में एक गोदाम में लगी आग, 3 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश में बिहार के तीन मजदूरों की मौत: वहीं सड़क हादसे में सात मजदूर जख्मी भी हुए हैं. स्थानीय प्रशासन ने जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन आंध्रप्रदेश के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. सभी मजदूर जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी गांव के रहने वाले हैं.

सड़क हादसे में सात मजदूर जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी गांव के दस मजदूर आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए थे. गांव का ही एक ठेकेदार मजदूरों को अनंतपुर लेकर जा रहा था. सभी मजदूर पिकअप से जा रहे थे. उसी दौरान अनंतपुर के कादरी में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर हो गई और सात मजदूर जख्मी हो गए.

त्रिवेणी गांव के सभी मजदूर: घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनके नाम राजेश यादव,नागेंद्र साह और होरिल यादव बताया जा रहा है. मृत मजदूरों के घर में कोहराम मचा है. मृतकों के शव को लाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल है. मजदूरी करने गए लोगों के परिजन अपने स्वजन के सामाचार के लिए व्याकुल दिख रहे हैं.

श्रम अधीक्षक ने क्या कहा: जिले के श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि "आंध्रप्रदेश में हुई सड़क दुर्घटना में तीन श्रमिकों के मौत की जानकारी मिली है. मृतकों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव के रहने वाले होरीलाल यादव,राजेश यादव और नागेंद्र साह हैं. इसकी पुष्टि करने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कहा गया है. आश्रित प्रमाणपत्र निर्गत होते ही बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत मृत मजदूरों के परिजन को दो लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.