मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में सड़क हादसा हो गया. पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सड़क के रेलिंग से टकरा गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे जो बारात से लौट रहे थे. इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य युवक जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी गुमटी के पास घटी है.
ये भी पढ़ें - Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला
बारात से लौटने के दौरान हुआ हादसा : बताया जाता है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधो छपरा गांव के दिनेश सहनी के बेटे की बारात ढेकहां विशुनपुर गई थी. बारात में रामायण सहनी के 19 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, मुकेश सहनी के 20 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार और प्रमोद सहनी के पुत्र अभिषेक कुमार भी शामिल हुए थे. लौटती बारात में तीनों एक ही बाइक से घर जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अभिषेक को इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया. जबकि मृतक अरविंद और गुड्डू के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
तेज रफ्तार ने ली जान : प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि बाइक काफी तेज गति से चल रही थी. इसी दौरान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी गुमटी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे रेलिंग से टकरा गई. जिस घटना में अरविंद और गुड्डू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने पिपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी.
''बाइक दुर्घटना में जख्मी तीन युवकों के सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी मिली, तो मौके पर पुलिस टीम को भेजा. जहां दो युवक मृत अवस्था में थे. जबकि एक युवक की सासें चल रही थी. उसे इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, पिपराकोठी