पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. ऐसे में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी जिले में पुलिस ने शराब (Search Operation With Drone Camera In Motihari) तस्करों पर नकेल कसने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. इलाके में पुलिस ने शराब तस्करों के (Search Of Liquor Smugglers In Motihari) ठिकानों की तलाश ड्रोन कैमरे से शुरू कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- किशनगंज: NCB ने गांजा तस्कर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, कई राज्यों में था तस्करी का नेटवर्क
बता दें कि, जिले में शराब तस्करों के खिलाफ ड्रोन कैमरे से निगहबानी की शुरुआत हरसिद्धि थाना क्षेत्र से की गई है. पारंपरिक तरीके से छापेमारी के अलावा पानी भरे सरेह में हरसिद्धि पुलिस ड्रोन कैमरे की सहायता ले रही है. थाना क्षेत्र के दामोवृति सरेह में ड्रोन कैमरे की सहायता से की गई छापेमारी में शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है. इस अभियान में 250 लीटर निर्मित शराब, 80 किलो शराब बनाने की सामग्री और 1800 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है, साथ ही पुलिस ने एक गैस सिलेंडर को भी जब्त किया है.
वहीं, एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि, ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों की मदद से लोकेशन का पता चलते ही पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, इस अत्याधुनिक तरीके से की जा रही कार्रवाई से पुलिस को काफी सफलता मिल रही है. ड्रोन कैमरे से कुछ भी संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर पुलिस उस जगह पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: 90 हजार रिश्वत लेते कस्टम सुप्रिटेंडेंट गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP