मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोविड-19 को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान जीविका के माध्यम से लोगों को सस्ते दरों पर हरी सब्जियां, मास्क सहित कई सामान उपलब्ध कराये जा रहे हैं. साथ ही जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सस्ते दरों पर सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराने की पहल जिला प्रशासन ने शुरु की है.
सदर प्रखंड के मधुबनी घाट गांव में संतोषी महिला समूह के माध्यम से सेनेटरी पैड की बिक्री की शुरुआत हुई है. इसका उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने महिलाओं को सेनेटरी पैड देकर किया. इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सस्ते दाम पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को कम करने में मदद मिलेगी.
महिलाओं में जागरूकता
डीएम ने बताया कि जीविका समूह को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से टैग किया गया है. जहां से सेनेटरी पैड का जीविका दीदी उठाव करेंगी. डीएम ने बताया कि मात्र चार रुपए में चार पैड का एक पैकेट मिलेगा जो काफी सस्ता है. बता दें कि पीआरडी की पहल पर ये काम शुरु हुआ है. दरअसल, ग्रामीण महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पहल पर इस कार्य को जीविका के माध्यम से शुरु कराया गया है.