मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में पिछले दो दिनों से बेसिर-पैर की अफवाह (Baseless Rumor in Motihari) तेजी से फैली हुई है. जिस कारण पारले जी बिस्कुट (Parle G Biscuits) की बिक्री काफी बढ़ गई है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पुत्र की लंबी उम्र के लिए जिउतिया पर्व करने वाली महिलाओं ने पारले जी बिस्कुट खूब खाया.
ये भी पढ़ें- खराब मौसम के कारण देर से शुरू हुई मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कई दुकानों पर पारले जी बिस्कुट की किल्लत हो गई. 'जिस महिला को जितना पुत्र है, उतने पुत्र के नाम पर प्रति पुत्र पारले जी बिस्कुट का उतना पैकेट खाना है.' बिस्कुट खाने की यह अफवाह सीतामढ़ी और शिवहर जिले से सटे प्रखंड क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में फैली हुई है. संचार सुविधा के युग में अफवाह फैलने में ज्यादा समय भी नहीं लगा.'
पताही प्रखंड के एक दुकानदार विजय प्रसाद ने पारले जी बिस्कुट को लेकर फैली अफवाह को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि उनके पास लोग पारले जी बिस्कुट खरीदने आ रहे हैं. वह पहले सामान्य रुप से बेच रहे थे लेकिन बाद में अफवाह के बारे में पता चला.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: तीन प्रखंडों के 28 पंचायतों में हुए चुनाव में 55.70 प्रतिशत मतदान
दुकानदार के अनुसार ऐसी अफवाह फैलाई गई है कि एक बच्चे का जन्म हुआ तो उसने पारले जी बिस्कुट खाने के लिए मांगा. नवजात ने पारले जी खाया और कहा कि जिसको जितना पुत्र है. उतना पैकेट पारले जी का बिस्कुट खाना होगा. नहीं तो उस महिला के पुत्र के साथ अनहोनी हो जाएगी.
जिले के कुंडवाचैनपुर, घोड़ासहन, ढ़ाका, पताही, पकड़ीदयाल, मधुबन समेत कई प्रखंडों में पारले जी बिस्कुट खाने का अफवाह फैली हुई है. इस अफवाह के कारण दुकानों पर पारले जी बिस्किट खत्म हो चुका है. लोग आनन-फानन में पारले जी बिस्कुट खरीदते देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: तालाब किनारे खेल रही दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत