मोतिहारी: जिले के चकिया में अज्ञात वाहन की टक्कर में जख्मी हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. लिहाजा, स्थानीय लोगों ने चकिया के ओझा टोला के पास एनएच-28 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
वहीं, स्थानीय लोग सड़क पर आगजनी कर मृतक परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. जिस कारण एनएच-28 का दोनों लेन जाम हो गया. मृतक राजकिशोर साह चकिया नगर पंचायत के रहने वाले थे. जो विगत 10 जून को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे. जिनकी शनिवार को मौत हो गई.
मुआवजा को लेकर हुआ सड़क जाम
मृतक के परिजन के अनुसार राजकिशोर साह को एक ट्रक वाले ने टक्कर मार दिया था. जिसमें वह जख्मी हो गए थे. जिनका इलाज पटना में चला और लगभग साढ़े तीन लाख रुपया इलाज में खर्च हुआ है. वहीं, उन्होंने बताया कि मुआवजा की मांग को लेकर उन लोगों ने सड़क जाम किया है.
देर शाम में टूटा जाम
वहीं, एनएच जाम की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष और प्रखंड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को मनाया. काफी समझाने के बाद देर शाम में आक्रोशित लोग शांत हुए, तब जाकर एनएच का जाम टूटा.