मोतिहारी: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेजप्रताप यादव के रूस निर्मित स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) टीका लेने के मामले में राजनीति ठंडा होने का नाम नहीं ले रही है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार तेजस्वी और तेजप्रताप पर निशाना साध रहे हैं. जिसे लेकर राजद की प्रदेश प्रवक्ता ऋतु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने भारतीय वैक्सीन को ही विदेशी फॉर्मूला से बनाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें - तेजस्वी-तेज प्रताप ने लगवाया कोरोना टीका, देसी छोड़ 'विदेशी' पर जताया भरोसा
"नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा विदेशी वैक्सीन लेने को लेकर जो सत्ता दल बवाल मचा रहा. तो जो वैक्सीन स्वदेशी बतायी जा रही है, क्या उसका फॉर्मूला देश में बना था. उस वैक्सीन का फॉर्मूला भी विदेशी कंपनी ने दिया है और भारत में केवल उसका उत्पादन हो रहा है." - ऋतु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
ऋतु जायसवाल ने कहा कि फ्री वैक्सीन पर गरीबों का पहला अधिकार है और सक्षम लोगों को पैसा देकर ही वैक्सीन लेना चाहिए, ताकि गरीबों को आसानी से वैक्सीन मिल सके. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेता जितना समय दूसरों के कपड़ों और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देते हैं. उतना ध्यान अगर राज्य के विकास और अपराध मुक्त करने में लगाते, तो आज लोगों को इतनी परेशानी नहीं उठानी पड़ती.
पैसा लेकर हुआ ट्रांसफर-पोस्टिंग
राज्य में हाल में हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सवाल खड़ा करते हुए ऋतु जायसवाल ने कहा कि आरसीपी टैक्स लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ है. जिसे लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें - लो जी कर लो बात! RJD प्रवक्ता ने तो स्वदेशी वैक्सीन पर ही उठा दिया सवाल
दरअसल, ऋतु जायसवाल राजद की उस छह सदस्यीय जांच टीम की हिस्सा है. जो टीम जिला के मटियरिया चौक पर हुए पवन गुप्ता हत्याकांड का जांच करने मोतिहारी पहुंची थी. इस दौरान मोतिहारी सर्किट हाउस में ऋतु जायसवाल ने तेजस्वी और तेज प्रताप यादव वैक्सीनेशन को लेकर सत्ता पक्ष के उठाये जा रहे सवालों का जबाब दिया.