मोतिहारी: सुगौली विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शशि भूषण सिंह ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्ट्राचार और राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और पुलिस शराब खोजने में व्यस्त है. शशि सिंह ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कही है.
सरकारी कार्यालयों के भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन- विधायक
आरजेडी विधायक ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, लेकिन वर्ष 2021 में किसी भी कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन कार्यालयों में गड़बड़ी हो रही है, वहां आरजेडी तालाबंदी कर सड़क पर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ेंः 'ऑल इज नॉट वेल' : BJP नेताओं से मुलाकात पर बोले नीतीश- कैबिनेट विस्तार पर नहीं हुई चर्चा
'राज्य में अपराधी हो चुके हैं बेखौफ'
विधायक शशि सिंह ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपराधी के बदले शराब खोजने में व्यस्त है.