पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिला के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राम ने सोमवार को तुरकौलिया में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन के बहाने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. कार्यकर्त्ता सम्मेलन में तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजद नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे. वहीं, सम्मेलन में उपस्थित पार्टी नेता और कार्यकर्त्ताओं ने आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का संकल्प लिया है.
"तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार" का लिया संकल्प
सम्मेलन में उपस्थित विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि किसी भी रण में उतरने के पहले सैनिकों के साथ बैठकर रणनीति बनानी पड़ती है. इसलिए हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तुरकौलिया प्रखंड के राजद कार्यकर्त्ताओं का आज सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें कार्यकर्त्ताओं ने "तेज रफ्तार-तेजस्वी सरकार" को एक मुहिम के रुप में गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया है.
कार्यकर्त्ताओं से चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील
सम्मेलन में राजद नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने बूथ स्तर पर की गई अपनी तैयारियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस लेने की अपील राजद नेताओं ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं से की है.