मोतिहारी: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) बनने के बाद बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी जहां आरजेडी, जेडीयू और सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. वहीं जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल भी बीजेपी पर वार करने में पीछे नहीं हट रही है. इसी सिलसिले में मोतिहारी पहुंचे राजद विधायक व पार्टी के प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने बीजेपी पर निशाना साधते (RJD MLA Bhai Birendra Target BJP) हुए एक बड़ी बात कह दी. परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाई बीरेंद्र ने कहा कि गाय पर राजनीति करने वाले बीजेपी के बड़े बड़े नेता गाय पालने के बजाए अपने घरों में कुत्ता पालते हैं और खुद बीफ खाते हैं.
ये भी पढ़े- Bihar Budget Session: सदन में विपक्ष का हंगामा, भाई वीरेंद्र बोले- विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगें CM
'जिस दिन नड्डा जी ने कहा कि देश की सभी क्षेत्रीय पार्टियां समाप्त हों जाएगी और सिर्फ बीजेपी बच जाएगी. उसी दिन सभी क्षेत्रीय पार्टियों के कान खड़े हो गए थे. इसलिए जिस तरह महात्मा गांधी ने 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था. उसी तरह 9 अगस्त 2022 को नीतीश जी ने बीजेपी को छोड़ तेजस्वी यादव से हाथ मिलाया. साथ ही सभी नेताओं ने इस देश से बीजेपी को बाहर करने का संकल्प लिया है.' - भाई बीरेंद्र, राजद विधायक सह प्रवक्ता
RJD ने बीजेपी पर साधा निशाना : भाई बीरेंद्र ने नितीश कुमार के दिल्ली दौरा को लेकर कहा कि ये देश समाजवादियों का है.अब देश के सभी समाजवादी पार्टियां और नेता एक हो चुके हैं. आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने अमित साह के किशनगंज दौरा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मांस खाने वाला होते हैं. आगे कहा कि भाजपा के नेता गाय की राजनीति करते हैं. लेकिन खुद कुत्ता पालते हैं. बीजेपी का एक भी नेता गाय नहीं पालता है और गौ का नारा देता है. ये लोग वीफ खाने वाले हैं और एक जाति विशेष के लोगों को बदनाम करते हैं.