ETV Bharat / state

Syed Faisal Ali: 'शिवहर पर मेरी दावेदारी.. लेकिन RJD नेतृत्व जिसे थमाएगा लालटेन, वही होगा प्रत्याशी' - Syed Faisal Ali wants to contest from Sheohar

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक तरफ जहां एनडीए के खिलाफ मजबूत विपक्षी गठबंधन की कोशिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सीटों को लेकर भी दावेदारी शुरू हो गई है. आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली ने शिवहर पर दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि वैसे तो उनकी दावेदारी मजबूत है लेकिन टिकट का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा.

आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली
आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 7:10 PM IST

आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली

मोतिहारीः आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली ने मोतिहारी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2019 में वह शिवहर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर वहां से उनकी दावेदारी बनती है. हालांकि उन्होंने कहा कि टिकट देने का विशेषाधिकार पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का है. जिसको भी वे लोग लालटेन थमा देंगे, वह शिवहर लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी का प्रत्याशी होगा.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav target PM Modi : 'विपक्षी एकजुटता से घबराए हुए हैं PM मोदी', तेजस्वी यादव बोले- 'विपक्ष की गूगली उन्हें समझ नहीं आएगी'

"दावेदारी मेरी रहेगी, क्योंकि पिछला चुनाव मैं लड़ चुका हूं लेकिन विशेषाधिकार है पार्टी नेतृत्व का. जिस को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव जी लालटेन थमाएंगे, वो शिवहर लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार होगा. मैं लगातार क्षेत्र में बना रहता हूं. लोगों से संपर्क रहता है. जो आदेश होगा, उसका निर्वहन करूंगा. मैं किसी लालच या स्वार्थ की वजह से राष्ट्रीय जनता दल में नहीं आया हूं. शिवहर आरजेडी की परंपरागत सीट रही है, ऐसे में यहां से आरजेडी की दावेदारी सबसे मजबूत है"- सैयद फैसल अली, राष्ट्रीय महासचिव, आरजेडी

शिवहर सीट पर आरजेडी का दावा: सैयद फैसल अली ने कहा कि शिवहर आरजेडी की परंपरागत सीट रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि इस सीट से आरजेडी का ही उम्मीदवार होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी गठबंधन के तहत सीट किसके हिस्से आएगी, मुझे नहीं पता लेकिन मेरा अंदाजा है कि यह सीट आरजेडी के खाते में आएगी.

आनंद मोहन पर क्या बोल?: इस दौरान पत्रकारों ने उनसे आनंद मोहन या चेतन आनंद की उम्मीदवारी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. कोई भी आदमी किसी पार्टी में आने जाने के लिए स्वतंत्र है लेकिन कानूनी रुप से वह छह साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. जहां तक आरजेडी विधायक चेतन आनंद के लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल है तो यह मेरे लिए भी न्यूज की तरह है, क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं सुना है.

कौन हैं सैयद फैसल अली?: 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर से आरजेडी प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली पेशे से पत्रकार रहे हैं. 56 साल के फैसल को 2019 में बीजेपी की रमा देवी ने करीब साढ़े लाख वोट से हराया था. उनको 2 लाख 68 हजार 318 वोट मिले थे, जबकि रमा देवी को 6 लाख 8 हजार 678 मत प्राप्त हुआ था. फैसल अली अभी आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं.

आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली

मोतिहारीः आरजेडी महासचिव सैयद फैसल अली ने मोतिहारी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2019 में वह शिवहर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर वहां से उनकी दावेदारी बनती है. हालांकि उन्होंने कहा कि टिकट देने का विशेषाधिकार पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का है. जिसको भी वे लोग लालटेन थमा देंगे, वह शिवहर लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी का प्रत्याशी होगा.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav target PM Modi : 'विपक्षी एकजुटता से घबराए हुए हैं PM मोदी', तेजस्वी यादव बोले- 'विपक्ष की गूगली उन्हें समझ नहीं आएगी'

"दावेदारी मेरी रहेगी, क्योंकि पिछला चुनाव मैं लड़ चुका हूं लेकिन विशेषाधिकार है पार्टी नेतृत्व का. जिस को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव जी लालटेन थमाएंगे, वो शिवहर लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार होगा. मैं लगातार क्षेत्र में बना रहता हूं. लोगों से संपर्क रहता है. जो आदेश होगा, उसका निर्वहन करूंगा. मैं किसी लालच या स्वार्थ की वजह से राष्ट्रीय जनता दल में नहीं आया हूं. शिवहर आरजेडी की परंपरागत सीट रही है, ऐसे में यहां से आरजेडी की दावेदारी सबसे मजबूत है"- सैयद फैसल अली, राष्ट्रीय महासचिव, आरजेडी

शिवहर सीट पर आरजेडी का दावा: सैयद फैसल अली ने कहा कि शिवहर आरजेडी की परंपरागत सीट रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि इस सीट से आरजेडी का ही उम्मीदवार होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी गठबंधन के तहत सीट किसके हिस्से आएगी, मुझे नहीं पता लेकिन मेरा अंदाजा है कि यह सीट आरजेडी के खाते में आएगी.

आनंद मोहन पर क्या बोल?: इस दौरान पत्रकारों ने उनसे आनंद मोहन या चेतन आनंद की उम्मीदवारी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. कोई भी आदमी किसी पार्टी में आने जाने के लिए स्वतंत्र है लेकिन कानूनी रुप से वह छह साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. जहां तक आरजेडी विधायक चेतन आनंद के लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल है तो यह मेरे लिए भी न्यूज की तरह है, क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं सुना है.

कौन हैं सैयद फैसल अली?: 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवहर से आरजेडी प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली पेशे से पत्रकार रहे हैं. 56 साल के फैसल को 2019 में बीजेपी की रमा देवी ने करीब साढ़े लाख वोट से हराया था. उनको 2 लाख 68 हजार 318 वोट मिले थे, जबकि रमा देवी को 6 लाख 8 हजार 678 मत प्राप्त हुआ था. फैसल अली अभी आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.