ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'आगामी चुनाव में किसान और मजदूर केंद्र बिंदु में होगा'.. विवेक ठाकुर - Bihar Politics

Motihari News 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गयी है. नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि इस बार के चुनाव में किसान और मजदूर केंद्र बिंदु में रहेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 9:28 PM IST

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

मोतिहारी : आगामी 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे (Amit Shah Bihar Visit) हैं. उनके आगमन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच पूर्वी चंपारण जिला के लोगों को आमंत्रित करने भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर मोतिहारी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने अमित शाह के आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - Bihar Politics: 'बिहार नहीं नीतीश पहले पार्टी का समाधान निकालें', विवेक ठाकुर का सीएम पर निशाना

''आगामी लोकसभा चुनाव किसान और मजदूर के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. जिसके लिए 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में चर्चा होगी. इसमें पूरे बिहार से लोगों का जुटान होगा और स्पष्ट संवाद होगा. देश में दो शब्दों किसान और मजदूर का काफी दुरुपयोग हुआ है. आजाद भारत में पहली बार किसान, गरीब और मजदूर की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.''- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

'डबल इंजन की सरकार बनाना है' : राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार में अब जो सरकार बनेगी उसे किसान और मजदूर को केंद्र बिंदु में रखकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा. किसान और मजदूर को केंद्र बिंदु बनाकर हम अगली यात्रा प्रारंभ करेंगे. जिसमें किसान और मजदूर का सही चिंतन होगा उसी को बिहार स्वीकार करेगा. इसका समापन 25 में केंद्र और बिहार में नई सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के साथ होगा.

बिहार के नौजवान जा रहे दूसरे प्रदेश : देश के कई राज्यों में बदलाव हुआ है. उत्तरप्रदेश का हाल यही था, जो अभी बिहार का है. आज उत्तरप्रदेश विकास की यात्रा का केंद्रबिंदु बनने जा रहा है. अब बिहार के नौजवानों की आकांक्षा बदल गयी है, क्योंकि वह भी अपने बेहतर भविष्य की तलाश में देश के अन्य हिस्सों में जाते हैं और वहां स्थिति देखते हैं.

डबल इंजन की सरकार कहां-कहां है : सांसद विवेक ठाकुर ने डबल इंजन सरकार की परिभाषा बताते हुए कहा कि पहले जो बिहार में सरकार थी, वह डबल इंजन की सरकार नहीं थी. डबल इंजन की सरकार उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

मोतिहारी : आगामी 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे (Amit Shah Bihar Visit) हैं. उनके आगमन को लेकर चल रही तैयारियों के बीच पूर्वी चंपारण जिला के लोगों को आमंत्रित करने भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर मोतिहारी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने अमित शाह के आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें - Bihar Politics: 'बिहार नहीं नीतीश पहले पार्टी का समाधान निकालें', विवेक ठाकुर का सीएम पर निशाना

''आगामी लोकसभा चुनाव किसान और मजदूर के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. जिसके लिए 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में चर्चा होगी. इसमें पूरे बिहार से लोगों का जुटान होगा और स्पष्ट संवाद होगा. देश में दो शब्दों किसान और मजदूर का काफी दुरुपयोग हुआ है. आजाद भारत में पहली बार किसान, गरीब और मजदूर की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.''- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

'डबल इंजन की सरकार बनाना है' : राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार में अब जो सरकार बनेगी उसे किसान और मजदूर को केंद्र बिंदु में रखकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा. किसान और मजदूर को केंद्र बिंदु बनाकर हम अगली यात्रा प्रारंभ करेंगे. जिसमें किसान और मजदूर का सही चिंतन होगा उसी को बिहार स्वीकार करेगा. इसका समापन 25 में केंद्र और बिहार में नई सरकार के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के साथ होगा.

बिहार के नौजवान जा रहे दूसरे प्रदेश : देश के कई राज्यों में बदलाव हुआ है. उत्तरप्रदेश का हाल यही था, जो अभी बिहार का है. आज उत्तरप्रदेश विकास की यात्रा का केंद्रबिंदु बनने जा रहा है. अब बिहार के नौजवानों की आकांक्षा बदल गयी है, क्योंकि वह भी अपने बेहतर भविष्य की तलाश में देश के अन्य हिस्सों में जाते हैं और वहां स्थिति देखते हैं.

डबल इंजन की सरकार कहां-कहां है : सांसद विवेक ठाकुर ने डबल इंजन सरकार की परिभाषा बताते हुए कहा कि पहले जो बिहार में सरकार थी, वह डबल इंजन की सरकार नहीं थी. डबल इंजन की सरकार उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में है. संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.