मोतिहारी: पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व स्थानीय भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ने पूर्वी चंपारण जिला के चकिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में राधा मोहन सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार से अस्पताल की व्यवस्था और कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी संसाधनों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 11 नए पोजिटिव मामले की पुष्टि
लॉकडाउन पालन करने की अपील
इस दौरान पूर्व केंद्रीय ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन और जरूरी दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में लॉकडाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन, सड़क पर घूम रही है पुलिस
पीएचसी का भी किया निरीक्षण
चकिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सांसद राधामोहन सिंह केसरिया पहुंचे और केसरिया पीएचसी का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.