मोतिहारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिवस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे देश में 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक 20 दिवसीय राष्ट्रव्यापी सेवा और समर्पण अभियान (Seva Aur Samarpan campaign) के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम कर रही है. पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा और समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह (MP Radha Mohan Singh) ने किया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
इस मौके पर सांसद व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सेवा और समर्पण के प्रतिमूर्ति के रूप में प्रेरणादायक व्यक्तित्व है. जिनसे प्रेरित होकर भाजपा युवा मोर्चा के 71 कार्यकर्ताओं ने पीएम के 71 वें जन्मदिन पर रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को पीएम के जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसलिए 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सेवा और समर्पण अभियान के तहत जिला भाजपा प्रत्येक दिन कार्यक्रम का आयोजित कर रही है. जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी की ओर से कार्यक्रम निर्धारित हैं. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा नेता सेवा और समर्पण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: तालाब किनारे खेल रही दो बच्चियों की डूबने से हुई मौत