ETV Bharat / state

मोतिहारी: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गया ट्रक ऑनर एसोसिएशन

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:45 PM IST

बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को ट्रक एसोसिएशन संघ हड़ताल पर चला गया. हड़ताल का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है.

Motihari
Motihari

मोतिहारी : बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वाहन पर पूरे बिहार में सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए ट्रक का चक्का जाम हो गया है. जिसका असर पूर्वी चंपारण जिला में भी देखने को मिल रहा है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ट्रक मालिकों ने मोतिहारी के छतौनी चौक को जाम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही अपनी मांगों को माने जाने तक ट्रकों का चक्का जाम रखने की बात ट्रक मालिकों ने कही है.

'सरकार ने ट्रक मालिकों को समझा है एटीएम मशीन'

ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार के दमनात्मक नीति के विरोध में वे लोग सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने उन्हें एटीएम मशीन समझ लिया है. जबकि सुविधा के नाम पर राज्य में कुछ नहीं है. सड़क और पुल-पुलिया के अभाव से उनकी गाड़ियां कई दिनों तक जाम में फंसी रहती है

देखें रिपोर्ट.

'21 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम'
ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया है. जिले में भी ट्रकों का परिचालन ठप है. सभी ट्रक खड़े हैं. जिसका असर माल ढ़ुलाई पर दिखाई पड़ रहा है. मौके पर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी मांगों को पूरा किए जाने तक विरोध जारी रहेगा.

मोतिहारी : बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के आह्वाहन पर पूरे बिहार में सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए ट्रक का चक्का जाम हो गया है. जिसका असर पूर्वी चंपारण जिला में भी देखने को मिल रहा है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ट्रक मालिकों ने मोतिहारी के छतौनी चौक को जाम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. साथ ही अपनी मांगों को माने जाने तक ट्रकों का चक्का जाम रखने की बात ट्रक मालिकों ने कही है.

'सरकार ने ट्रक मालिकों को समझा है एटीएम मशीन'

ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार के दमनात्मक नीति के विरोध में वे लोग सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने उन्हें एटीएम मशीन समझ लिया है. जबकि सुविधा के नाम पर राज्य में कुछ नहीं है. सड़क और पुल-पुलिया के अभाव से उनकी गाड़ियां कई दिनों तक जाम में फंसी रहती है

देखें रिपोर्ट.

'21 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम'
ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया है. जिले में भी ट्रकों का परिचालन ठप है. सभी ट्रक खड़े हैं. जिसका असर माल ढ़ुलाई पर दिखाई पड़ रहा है. मौके पर ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी मांगों को पूरा किए जाने तक विरोध जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.