मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित मछली बाजार में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये लगी थी. एक दुकान से धुआं उठने के बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास की भी कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई. आधी रात को लगी इस आग के कारण मोहल्ला के तमाम लोग घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: Fire in Motihari: तेज आंधी ने भड़काई आग, 35 घर जलकर राख.. दो लोग झुलसे
शॉर्ट सर्किट से लगी दुकान में आग: भीषण अगलगी के कारण इलाके में अफरातफरी मच गई. दुकानदारों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग से 40 लाख की संपत्ति खाक: इस अगलगी की घटना में दो टेंट हाउस के सामान और अन्य दुकानों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग के कारण करीब 40 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
"रात में एकाएक अचानक एक दुकान मे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. हमलोगों ने आग को बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझा पाए. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग में 40 लाख की संपत्ति जल गई"- विजय कुमार, पीड़ित दुकानदार