मोतिहारी: जिला में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में संक्रमण पर काबू पाने को लेकर प्रशासन ने दिन रात नए गाइलाइन को पालन कराने में जुटा है. इसी बीच पताही प्रखंड क्षेत्र से नाइट कर्फ्यू के दौरान कायदे कानून और कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाये जाने का एक वीडियो सामने आया है.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: डीएम ने गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक, 28,000 एमटी गेहूं खरीदने का लक्ष्य
डीजे पर थिरकते नजर आए लोग
दरअसल, पताही प्रखंड में खुलेआम नियम कायदे और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. हैरत की बात यह है कि यहां लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा भी डर नहीं है. तभी तो सैकड़ों की भीड़ में शामिल लोगों का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पताही में नाइट कर्फ्यू के दौरान निकाली बारात में सैकड़ों लोग इस वीडियो में डीजे पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में टीकाकरण की तैयारी पूरी, वैक्सीन उपलब्ध होने पर 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगा टीका
स्थानीय प्रशासन बना रहा अंजान
बता दें कि पताही थाना क्षेत्र के पास के गांव में रात में एक बारात आयी, जिसमें बारातियों की संख्या कोरोना गाइड लाइन के मानक से ज्यादा थी. रात में लड़की के दरवाजे पर जाने के लिए निकले बारातियों के मनोरंजन को लेकर ऑर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था थी. ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों का डांस हो रहा था. स्थानीय प्रशासन इससे अंजान बना रहा. एक पिकअप पर बंधे डीजे पर नर्तकियों का डांस चलता रहा. बीच-बीच में साथ में चल रहे लोग भी नर्तकियों के साथ ठुमके भी लगाये.
नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.