ETV Bharat / state

मोतिहारी में निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - Guard Shot Dead Co Workere In Motihari

मोतिहारी में गोलीबारी (Firing In Motihari) की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में एक निजी कंपनी के गार्ड ने अपने साथी को गोली मार दी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में गोली मारकर गार्ड ने की सहकर्मी की हत्या
मोतिहारी में गोली मारकर गार्ड ने की सहकर्मी की हत्या
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 2:32 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (Firing In East Champaran) जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में दिनदाहड़े गोलीबारी की घटना हुई है. एक निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई (Guard Shot Dead Co Workere In Motihari). मृतक की पहचान जिले के योगापट्टी प्रखंड के विश्रामपुर गांव निवासी रमेश कुमार दास के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Murder in Bhagalpur: खलिहान जा रहे किसान को बदमाशों ने पहले खदेड़ा, फिर सिर में मार दी गोली

सहकर्मी ने की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिक्योर कम्पनी में कैश ऑफिसर के रुप में रमेश कुमार दास काम करता था. जो कैश कैरी कंपनी है और एटीएम में कैश लोड करती है. उसी कंपनी में आरोपी गनमैन सुरक्षा गार्ड का काम करता था और कैश वैन की सुरक्षा को लेकर गन के साथ रहता था. बुधवार को कंपनी की गाड़ी आईडीआईबी बैंक के पास एटीएम में रुपया डालने आई थी. उसी समय किसी बात को लेकर रमेश दास और गार्ड में बकझक हो गई. बात बढ़ने पर गार्ड ने अपने गन से रमेश कुमार दास पर दो गोली फायर कर दी.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: दोनों गोली रमेश कुमार दास के सीने में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान रमेश ने दम तोड़ दिया. रमेश को गोली मारने के बाद आरोपी गार्ड फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार घटना की जांच चल रही है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (Firing In East Champaran) जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में दिनदाहड़े गोलीबारी की घटना हुई है. एक निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को गोली मार दी. गोली लगने से सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई (Guard Shot Dead Co Workere In Motihari). मृतक की पहचान जिले के योगापट्टी प्रखंड के विश्रामपुर गांव निवासी रमेश कुमार दास के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-Murder in Bhagalpur: खलिहान जा रहे किसान को बदमाशों ने पहले खदेड़ा, फिर सिर में मार दी गोली

सहकर्मी ने की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिक्योर कम्पनी में कैश ऑफिसर के रुप में रमेश कुमार दास काम करता था. जो कैश कैरी कंपनी है और एटीएम में कैश लोड करती है. उसी कंपनी में आरोपी गनमैन सुरक्षा गार्ड का काम करता था और कैश वैन की सुरक्षा को लेकर गन के साथ रहता था. बुधवार को कंपनी की गाड़ी आईडीआईबी बैंक के पास एटीएम में रुपया डालने आई थी. उसी समय किसी बात को लेकर रमेश दास और गार्ड में बकझक हो गई. बात बढ़ने पर गार्ड ने अपने गन से रमेश कुमार दास पर दो गोली फायर कर दी.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: दोनों गोली रमेश कुमार दास के सीने में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान रमेश ने दम तोड़ दिया. रमेश को गोली मारने के बाद आरोपी गार्ड फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं. इधर घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार घटना की जांच चल रही है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.