मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का कार्य जोरो-शोरो से चल रहा है. बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती तो की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने झरोखर से लगभग 9 क्विंटल पाक छुहारा बरामद किया है. वहीं, बरामद समान की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताया जा रहा है.
छुहारा छोड़ कर भाग गए तस्कर
बताया जाता है कि जब्त छुहारा को तस्करों ने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया था, लेकिन सुबह होने के कारण पकड़े जाने के डर से छुहारा को छोड़ कर तस्कर भाग गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने कस्टम विभाग के सहयोग से छुहारा को जब्त कर लिया.
नेपाल के रास्ते लाया जाता है छुहारा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध खत्म हो जाने के कारण वहां से नेपाल के रास्ते तस्करी कर छुहारा भारत लाया जाता है. वहीं, पुलिस के अनुसार जब्त छुहारा पाकिस्तान का बताया जा रहा है.