ETV Bharat / state

मोतिहारी: तस्करी के 19 क्विंटल पाक छुहारा जब्त - dagger seized

झरोखर से पुलिस ने लगभग 19 क्विंटल पाक छुहारा बरामद किया है. वहीं, बरामद छुहारा की कीमत 4 लाख रुपये बताया जा रहा है.

Motihari
Motihari
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 3:54 AM IST

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का कार्य जोरो-शोरो से चल रहा है. बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती तो की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने झरोखर से लगभग 9 क्विंटल पाक छुहारा बरामद किया है. वहीं, बरामद समान की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताया जा रहा है.

छुहारा छोड़ कर भाग गए तस्कर
बताया जाता है कि जब्त छुहारा को तस्करों ने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया था, लेकिन सुबह होने के कारण पकड़े जाने के डर से छुहारा को छोड़ कर तस्कर भाग गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने कस्टम विभाग के सहयोग से छुहारा को जब्त कर लिया.

पाक छुहारा जब्त

नेपाल के रास्ते लाया जाता है छुहारा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध खत्म हो जाने के कारण वहां से नेपाल के रास्ते तस्करी कर छुहारा भारत लाया जाता है. वहीं, पुलिस के अनुसार जब्त छुहारा पाकिस्तान का बताया जा रहा है.

मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का कार्य जोरो-शोरो से चल रहा है. बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती तो की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने झरोखर से लगभग 9 क्विंटल पाक छुहारा बरामद किया है. वहीं, बरामद समान की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताया जा रहा है.

छुहारा छोड़ कर भाग गए तस्कर
बताया जाता है कि जब्त छुहारा को तस्करों ने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कराया था, लेकिन सुबह होने के कारण पकड़े जाने के डर से छुहारा को छोड़ कर तस्कर भाग गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने कस्टम विभाग के सहयोग से छुहारा को जब्त कर लिया.

पाक छुहारा जब्त

नेपाल के रास्ते लाया जाता है छुहारा
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध खत्म हो जाने के कारण वहां से नेपाल के रास्ते तस्करी कर छुहारा भारत लाया जाता है. वहीं, पुलिस के अनुसार जब्त छुहारा पाकिस्तान का बताया जा रहा है.

Intro:मोतिहारी।भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का कार्य जोरो पर है।हालांकि, तस्करी रोकने के लिये बॉर्डर पर एसएसबी की भी तैनाती की गई है। बावजूद इसके तस्करी बदस्तूर जारी है।Body:पूर्वी चंपारण जिले के झरोखर पुलिस ने लावारिश हालत में सीमा पर बोरा में बंद छुहारा को जब्त किया है।43 बोरा में बंद छुहारा का कुल वजन 19 क्विंटल 8 सौ ग्राम है।जिसका अनुमानित मूल्य लगभग चार लाख रुपया आंका गया है।Conclusion:बताया जाता है कि जब्त छुहारा तस्करों द्वारा नेपाल के रास्ते भारत में देर रात्री प्रवेश कराया गया था।लेकिन सुबह होने के कारण पकड़े जाने के डर से नेपाल से लाए गए छुहारा को छोड़ कर तस्कर भाग खड़े हुए।जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।लिहाजा,पुलिस ने कस्टम विभाग के सहयोग से छुहारा को जब्त कर लिया। दरअसल,भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध खत्म हो जाने के कारण पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते तस्कर तस्करी कर छुहारा भारत ला रहे है।जो छुहारा जब्त हुआ है।वह भी पाकिस्तानी छुहारा है।

बाईट......मुरलीधर राम,कस्टम सुपरिटेंडेंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.