ETV Bharat / state

मोतिहारी में 50 लाख की शराब जब्त, नए साल के जश्न पर खपाने की थी योजना

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Motihari) के बावजूद नए साल को लेकर कारोबारी प्रदेश में शराब खपाने में लगे हुए हैं, लेकिन जिला पुलिस और उत्पाद विभाग ने भी इन कारोबारियों के खिलाफ कमर कस ली है. मेतिहारी में उत्पाद विभाग ने ट्रक पर लदी विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.

मोतिहारी में लाखों की शराब बरामद
मोतिहारी में लाखों की शराब बरामद
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 11:18 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa Police Station) के बेलवा चौक पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद (Police Recovered Liquor In Motihari) की है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक शराब गुड़ के कॉर्टन में छुपा कर रखी गई थी. छापेमारी में कुल 350 कॉर्टन शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में 70 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार

पंजाब का रहने वाला है ड्राइवरः जानकारी के मुताबिक उत्पाद पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर पंजाब का रहने वाला राजेंद्र सिंह है. शराब की खेप चढ़ीगढ़ से लाई जा रही थी. जिसे मुजफ्फरपुर में खपाना था. शराब को नए साल में खपाने के लिए मंगाया गया था. उत्पाद पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

विशेष अभियान चला रहा उत्पाद विभागः उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. उसी क्रम में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोटवा में जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में गुड़ के कॉर्टन में विदेशी शराब छुपाकर रखी हुई थी. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.

"नए साल को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी मात्रा में विदेशी शराब कोटवा में जाल बिछाकर ट्रक से पकड़ी गई. ट्रक में गुड़ के कॉर्टन में शराब छुपाकर रखी हुई थी. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है"- अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa Police Station) के बेलवा चौक पर एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद (Police Recovered Liquor In Motihari) की है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक शराब गुड़ के कॉर्टन में छुपा कर रखी गई थी. छापेमारी में कुल 350 कॉर्टन शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में 70 लाख रुपये की शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार

पंजाब का रहने वाला है ड्राइवरः जानकारी के मुताबिक उत्पाद पुलिस ने ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर पंजाब का रहने वाला राजेंद्र सिंह है. शराब की खेप चढ़ीगढ़ से लाई जा रही थी. जिसे मुजफ्फरपुर में खपाना था. शराब को नए साल में खपाने के लिए मंगाया गया था. उत्पाद पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

विशेष अभियान चला रहा उत्पाद विभागः उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. उसी क्रम में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोटवा में जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक में गुड़ के कॉर्टन में विदेशी शराब छुपाकर रखी हुई थी. ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है.

"नए साल को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बड़ी मात्रा में विदेशी शराब कोटवा में जाल बिछाकर ट्रक से पकड़ी गई. ट्रक में गुड़ के कॉर्टन में शराब छुपाकर रखी हुई थी. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये है"- अमृतेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.