मोतिहारीः पूर्वी चंपारण पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 72 लोगों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटाई है. दरअसल पुलिस ने खोए अथवा चोरी हुए 72 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली धारक को सौंपा दिया है. जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने माबाइल धारकों को उनका फोन वापस किया. अपना मोबाइल दोबारा से पाकर सभी लोग खुश दिखे.
ये भी पढ़ें: Operation Khushi: यकीं नहीं हो रहा मेरा खोया मोबाइल मिल गया, 125 मोबाइल को एसपी ने धारकों को लौटाया
एसपी ने क्या कहा?: इस मौके पर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. जिसका नेतृत्व एएसपी सदर श्रीराज कर रहे हैं. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले एक माह में कुल 72 गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं. बरामद मोबाइल के सत्यापन के बाद उसके असली मालिक को सौंपा गया है.
"जिला की साइबर सेल के सहयोग से पुलिस ने गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने में सफलता पाई है. हमारी कोशिश होती है कि जितने भी इस तरह के मामले दर्ज होते हैं, उन मोबाइल को ढूंढकर उसके असली धारक को लौटा दिया जाए"- कान्तेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
मोतिहारी में ऑपरेशन मुस्कान का असर: बता दें कि पिछले जून महीने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 56 चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उनके असली मालिक को सौंपा था. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जिला में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पिछले माह स्पेशल ड्राइव चलाया था. जिस अभियान में कई लोगों के गायब मोबाइल को बरामद किया गया. जिस व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया और उसके बारे में संबंधित व्यक्ति ने थाना में सूचना दी थी, वैसे मामले में प्राथमिकता के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर एक माह में 72 मोबाइल बरामद किए गए हैं.