मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने माइक्रोफाइनांस कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक अपराधी को केसरिया थाना क्षेत्र स्थित सत्तर घाट के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, लूट का 18 हजार रुपया, फाइनांस कर्मी का आधारकार्ड और लूटकांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अनिल सहनी केसरिया थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड नंबर पांच का रहने वाला है. अनिल सहनी के पिता जवाहर सहनी वार्ड सदस्य हैं. जबकि अनिल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
30 दिसंबर को हुआ था लूटकांड
बता दें कि 30 दिसंबर की शाम लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार अपराधियों ने 44 हजार 120 रुपया हथियार के बल पर लूट लिए थे. केसरिया थाना क्षेत्र से हुए लूटकांड की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच की. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में शनिवार को लूटकांड में शामिल अपराधी अनिल सहनी की गिरफ्तारी हुई है.