मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती गाड़ी को एक पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गश्ती गाड़ी में सवार दो महिला और पुरुष सिपाही जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने पिकअप को जब्त कर लिया और उसके चालक को पकड़ कर थाने ले आई. घटना चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर मेला चौक के पास की है.
मोतिहारी में पिकउप ने पुलिस वैन में मारी टक्कर : मिली जानकारी के अनुसार, चकिया थाना की गश्ती गाड़ी पीएसआई मो. अफजल और तीन सिपाहियों के साथ निकली थी.उसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे सब्जी लदे एक पिकअप ने गश्ती गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया. जिस घटना में गश्ती गाड़ी में पीछे बैठे होम गार्ड जवान बिहारी राय, सिपाही सुमन कुमारी और किरण कुमारी को चोट लगी. साथ हीं गश्ती गाड़ी का पीछे का शीशा टूट गया.
उपचार के बाद सभी को घर भेजा : घटना की जानकारी 112 को टीम को दिया गया. मौके पर पहुंची 112 की टीम ने पिकअप को जब्त कर लिया और पिकअप ड्राइवर को थाना पर ले आई. वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया.
पुलिस ने क्या कहा? : चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि, ''गश्ती की गाड़ी को पिकअप ने टक्कर मार दिया. जिसमें तीन सिपाही जख्मी हो गए हैं. सभी को इलाज के बाद चिकित्सकों ने भेज दिया. पिकअप को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''
ये भी पढ़ें :-
Road Accident In Motihari: ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचला, मौत से नाराज परिजनों ने 5 घंटे NH किया जाम
Motihari Road Accident: बारातियों को लेकर जा रही बोलेरो ट्रक से टकराई, एक की मौत.. चार बुरी तरह घायल