मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में एक विवाहिता को (Attempt to kill alive by burning in Motihari) जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. आरोप है कि उससे एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की. हालांकि महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और आग पर काबू पाया. आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाया और आरोपी युवक की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. आरोपी युवक घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी गांव का रहने वाला दानीश आलम है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, दोस्तों से मिलने निकला था युवक
पीड़िता को तंग करता था : परिजनों का कहना है कि पीड़िता का पति बिहार के बाहर रहकर मजदूरी करता है. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विजयी गांव के दानिश आलम पिछले कुछ दिन से उसे पीछे पड़ा था. उसे तंग करता था. वह उसे बात करने के लिए कहता था, लेकिन महिला उससे बात नहीं करना चाहती थी. इसके बाद दानिश से कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोपी युवक दानीस आलम ने बताया कि दोनों के बीच प्यार है. जान से मारने के लिए घर पर बुलाया था.
"मिस्ड कॉल के कारण एक दो बार बात हुई थी. उसके बाद वह ब्लैकमेल करके पैसा मांगने लगा. मैंने उसे पांच हजार रुपया दिया. फिर वह जबरदस्ती बातचीत का दबाब बनाकर दस हजार रुपया मांगने लगा. पैसा नहीं देने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा. शाम खाना बना रही थी. उसी समय वह आया और चेहरे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी." -पीड़ित महिला
"अवैध संबंध का मामला सामने आ रहा है. महिला का पति पिछले डेढ़ साल से बाहर रहता है. दोनों की वायस रिकॉर्डिंग भी सामने आयी है. जिसमें दोनों के बीच के संबंधों की पुष्टि होती है. बीती रात घटी घटना के बाद झुलसी महिला को पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेपर कर दिया. आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस घटना की जांच की जा रही है." -डॉ. कुमार आशीष,एसपी