मोतिहारी : विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले कल्याणपुर प्रखंड के छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया. डीसीएलआर सह निर्वाचन पदाधिकारी शंकर शरण की अध्यक्षता में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के बाकरपुर बीआरसी परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.
'कल्याणपुर में बढ़ा मतदान प्रतिशत'
सम्मान समारोह के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए डीसीएलआर शंकर शरण ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम की सफलता के कारण ही कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रतिशत बढ़ा है.
'छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित'
दरअसल, कोरोना काल में हुए चुनाव के दौरान वर्ष 2015 की तुलना में विधानसभा चुनाव 2020 में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. जिससे उत्साहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वीप में योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल के साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया.