ETV Bharat / state

चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास' - Counting of Municipal Elections in Bihar

मोतिहारी के चकिया मुख्य पार्षद (Chakia Mukhya Parshad In Motihari) पद पर पवन कुमार सर्राफ ने जीत दर्ज की है. उपमुख्य पार्षद पद पर सुभाष कुमार ने जीत दर्ज की है. चुनाव जीतने (Bihar Municipal Election Resul) के बाद दोनों ने जनता का धन्यवाद दिया है और चकिया के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:15 PM IST

चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद पवन सर्राफ बोले जनता के लिए करेंगे काम

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया नगर परिषद (Chakia Nagar Parishad) के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद का रिजल्ट घोषित हो गया है. मुख्य पार्षद पद पर पवन कुमार सर्राफ ने जीत दर्ज की है. पवन कुमार सर्राफ ने राधेश्याम प्रसाद को 2,471 मतों के अंतर से हराया है. विजयी प्रत्याशी पवन कुमार सर्राफ को कुल 8,034 मत मिले और दूसरे स्थान पर रहे राधेश्याम प्रसाद को कुल 5563 मत मिला. उपमुख्य पार्षद पद पर सुभाष कुमार ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढे़ं- बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

'जनता के लिए काम करेंगे' : उपमुख्य पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी सुभाष कुमार को 6,751 मत मिले. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर दूसरे नंबर पर रहे राजीव कुमार सिंह को 4,022 मत मिला. चकिया परिषद के मुख्य पार्षद पवन कुमार सर्राफ और उपमुख्य पार्षद सुभाष कुमार ने चकिया के विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही है. चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर जीत दर्ज करने वाले पवन कुमार सर्राफ ने कहा कि नगर के विकास के लिए हीं लोगों ने मुझे वोट देकर जिताया है और सभी के साथ मिलकर नगर परिषद् क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

'मैं यूथ क्लब चलाता हूं. यूथ क्लब में लगभग 250 युवा हैं. सभी वार्ड पार्षदों और यूथ क्लब के युवाओं के अलावा आम लोगों के सहयोग से नगर परिक्षेत्र के विकास के लिए काम किया जाएगा. अधिकारियों के साथ सामंजस्य बिठाकर नगर क्षेत्र में काम होगा.' - पवन कुमार सर्राफ, मुख्य पार्षद, चकिया परिषद

'चकिया पहले नगर पंचायत था. तब भी मैं वार्ड पार्षद था. अब नगर परिषद बना है और जनता ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. सभी मिलकर चकिया के विकास के कार्य को करेंगे. पहले नगर पंचायत में 12 वार्ड थे. लेकिन अब नगर परिषद में 20 वार्ड हो गए हैं तो जो ग्राम पंचायत नगर परिषद् में जुड़ा है, उसके विकास पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा.' - सुभाष कुमार, उपमुख्य पार्षद, चकिया परिषद

बिहार नगर निकाय चुनाव में हुए कई उलटफेर : (Counting of Municipal Elections in Bihar) बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हार गईं. वहीं हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी 53 वोट से वार्ड पार्षद का चुनाव हार गईं. पहले चरण में राज्य के 156 शहरों में चुनाव हुआ. 18 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

पहले चरण में राज्य के 156 शहरों में चुनाव : आज शाम 5 बजे तक सभी जगह काउंटिंग पूरी हो (Bihar Municipal Election Result UPdates) जाएगी. पटना जिले में 12 नगर निकायों के परिणाम सामने आएंगे. यहां 104 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के नतीजे (Bihar Municipal Election Result) आने लगे हैं. नगर निकाय चुनाव में अब तक कई उलटफेर सामने आए हैं. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था. 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई थी. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए थे. पढ़ें पूरी खबर

कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः 18 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया था. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थे. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.

चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद पवन सर्राफ बोले जनता के लिए करेंगे काम

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया नगर परिषद (Chakia Nagar Parishad) के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद का रिजल्ट घोषित हो गया है. मुख्य पार्षद पद पर पवन कुमार सर्राफ ने जीत दर्ज की है. पवन कुमार सर्राफ ने राधेश्याम प्रसाद को 2,471 मतों के अंतर से हराया है. विजयी प्रत्याशी पवन कुमार सर्राफ को कुल 8,034 मत मिले और दूसरे स्थान पर रहे राधेश्याम प्रसाद को कुल 5563 मत मिला. उपमुख्य पार्षद पद पर सुभाष कुमार ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढे़ं- बिहार नगर निकाय चुनाव 2022: शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रथम चरण का मतदान, 20 दिसंबर को आएंगे नतीजे

'जनता के लिए काम करेंगे' : उपमुख्य पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी सुभाष कुमार को 6,751 मत मिले. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर दूसरे नंबर पर रहे राजीव कुमार सिंह को 4,022 मत मिला. चकिया परिषद के मुख्य पार्षद पवन कुमार सर्राफ और उपमुख्य पार्षद सुभाष कुमार ने चकिया के विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही है. चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर जीत दर्ज करने वाले पवन कुमार सर्राफ ने कहा कि नगर के विकास के लिए हीं लोगों ने मुझे वोट देकर जिताया है और सभी के साथ मिलकर नगर परिषद् क्षेत्र का विकास किया जाएगा.

'मैं यूथ क्लब चलाता हूं. यूथ क्लब में लगभग 250 युवा हैं. सभी वार्ड पार्षदों और यूथ क्लब के युवाओं के अलावा आम लोगों के सहयोग से नगर परिक्षेत्र के विकास के लिए काम किया जाएगा. अधिकारियों के साथ सामंजस्य बिठाकर नगर क्षेत्र में काम होगा.' - पवन कुमार सर्राफ, मुख्य पार्षद, चकिया परिषद

'चकिया पहले नगर पंचायत था. तब भी मैं वार्ड पार्षद था. अब नगर परिषद बना है और जनता ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. सभी मिलकर चकिया के विकास के कार्य को करेंगे. पहले नगर पंचायत में 12 वार्ड थे. लेकिन अब नगर परिषद में 20 वार्ड हो गए हैं तो जो ग्राम पंचायत नगर परिषद् में जुड़ा है, उसके विकास पर विशेष रुप से ध्यान दिया जाएगा.' - सुभाष कुमार, उपमुख्य पार्षद, चकिया परिषद

बिहार नगर निकाय चुनाव में हुए कई उलटफेर : (Counting of Municipal Elections in Bihar) बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं. छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां चुनाव हार गईं. वहीं हाजीपुर से मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी 53 वोट से वार्ड पार्षद का चुनाव हार गईं. पहले चरण में राज्य के 156 शहरों में चुनाव हुआ. 18 दिसंबर को वोटिंग हुई थी.

पहले चरण में राज्य के 156 शहरों में चुनाव : आज शाम 5 बजे तक सभी जगह काउंटिंग पूरी हो (Bihar Municipal Election Result UPdates) जाएगी. पटना जिले में 12 नगर निकायों के परिणाम सामने आएंगे. यहां 104 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के नतीजे (Bihar Municipal Election Result) आने लगे हैं. नगर निकाय चुनाव में अब तक कई उलटफेर सामने आए हैं. पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था. 156 नगर निकायों में वोटिंग हुई थी. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए थे. पढ़ें पूरी खबर

कुल 5260530 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोगः 18 दिसंबर को राज्य के 37 जिलों के 156 नगरपालिकाओं के 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत में सुबह 7:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक (गया जिला के इमामगंज नगर पंचायत में शाम 03:00 बजे तक) मतदान किया गया था. प्रथम चरण में कुल 5260530 मतदाता, जिसमें 2759000 पुरुष और 2501369 महिला मतदाताओं के साथ 161 अन्य मतदाता शामिल थे. प्रथम चरण में पदों की कुल संख्या 3658 है. इसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 3346 पद, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद और मुख्य पार्षद पद के लिए 156 पद निर्धारित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.