मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो की उप प्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव की हत्या (Ramesh Yadav murdered in East Champaran) शनिवार को अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. उप प्रमुख के पति की हत्या की जानकारी मिलने पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव रविवार को उनके घर पहुंचे. पप्पू यादव को देखते ही उप प्रमुख सुनीता देवी (Pappu Yadav Meet Deputy Pramukh Sunita Devi) और उनका पूरा परिवार फफक कर रोने लगा. मृतक रमेश यादव के परिजन से मिलकर पप्पू यादव खुद अपने आंसू नहीं रोक पाए. पप्पू यादव के पहुंचते ही पूरे इलाके के लोग मृतक के घर उमड़ पड़े. इस दौरान पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया और उन्हें हरसंभव मदद करने का विश्वास दिलाया.
ये भी पढ़ें- सब छोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराधियों से लड़ने की जरूरत: पप्पू यादव
राज्य में गृह युद्ध की स्थिति: इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जितना पैसा शराब खोजने में लगा रहे हैं. उतना पैसा अपराधी और माफिया को मिटाने में लगा दें तो अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में गृह युद्ध की स्थिति है. राज्य में अपराधी और माफियाओं का राज है. अगर समाज को बचाना है तो अपराधियों और माफियाओं को जड़ से मिटाना होगा. राज्य में जिस तरह से घटना में पुलिस का रोल सामने आ रहा है. उससे अपराधी और पुलिस में कोई अंतर ही नहीं पता चल रहा है. आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या, उनके बेटे की आत्मदाह करने के घटना के अलावा कई घटनाओं का जिक्र करते हुए नेता और पुलिस को कटघरे में खड़ा किया.
उपप्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव को अपराधियों ने मारी थी गोली: बता दें कि शनिवार को जिला के छौड़ादानो की उपप्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव को अपराधियों ने मटर चौक पर गोलियों से छलनी कर दिया था. अपराधियों की तीन गोलियां रमेश यादव को लगी. गोली लगने से जख्मी रमेश यादव की निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने मटर चौक पर तोड़फोड़ और आगजनी की. लगभग दस घंटे के मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराने में पुलिस प्रशासन को सफलता मिली थी.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव ने पटना में बेघरों से मुलाकात की, कहा- CM को हस्तक्षेप करना चाहिए
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP