मोतिहारीः सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर प्रदेश की यात्रा पर हैं. उन्होंने पश्चिमी चंपारण से अपनी यात्रा शुरू की है. यहां दो दिवसीय यात्रा पर सीएम नीतीश का कुछ लोगों ने विरोध किया है. इसके बाद सीएम ने मंच से ही पुलिस को सख्त आदेश दिए. इसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है.
सीएम नीतीश का लोगों ने किया विरोध
दरअसल, सीएम नीतीश पश्चिमी चम्पारण के मैनाटाड़ में कई योजानाओं का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस दौरान उनका विरोध किया गया. सीएम ने इस बाबत खुले मंच से डीएम को विरोध कर रहे लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. हालांकि, विरोध कर रहे लोगों पर एफआईआर नहीं हुई. इस बाबत विपक्ष ने सीएम पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री का नही खुलने वाला खाता
विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव का कहना है कि जनसभा के मंच से मुख्यमंत्री ने जिस भाषा का प्रयोग किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. वह एसपी और डीएम से लोगों को डरवा रहे है. इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री का एक भी खाता नही खुलने वाला.
इनका क्या है कहना
मोतिहारी के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए जदयू प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना जायज बात है. लेकिन विरोध करने का तरीका सही होना चाहिए.