मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने राजेपुर थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बदमाश के पास 9 एमएम की एक पिस्तौल, दो मैग्जीन और सात जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. शिवहर की पुलिस ने सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के आधार पर पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में घेराबंदी करके अपराधी को दबोचा है.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime: पुरानी रंजिश में भाई ने मारी भाई को गोली, हालत गंभीर
घेराबंदी कर पकड़ा गया अपराधी: एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवहर पुलिस ने एक अपराधी के मोतिहारी की ओर आने की सूचना दी थी. इसी सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार को पक़ड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर घेराबंदी की. आरोपी के पास से मिले हथियार से पता चल रहा था कि वो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया.
ये भी पढ़ें- Munger Crime: मुखिया उपचुनाव प्रत्याशी को बदमाशों ने पिलाया जहर, मरने के लिए जंगल में छोड़ा
आरोपी से बरामद हुआ पिस्टल और जिंदा कारतूस: आरोपी बदमाश से पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि उसे पिस्टल कहां से मिली और किस वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था. गिरफ्तार अपराधी राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहा मलटाली का रहने वाला आशुदेव सहनी है. पुलिस अब आशुदेव की क्राइम हिस्ट्री को खंगालने में जुटी है. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
ये भी पढ़ें- Purnea Crime : मकई के खेत में सख्श का मिला शव, हत्या का आशंका