मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई. इससे इलाके में सनसनी फैल (Fear of death due to drinking alcohol in Motihari) गई. परिजन युवक की शराब पीने से मौत की बात कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. घटना बंजारिया थाना क्षेत्र के खड़वा मुसहरी टोला का है.
ये भी पढ़ें: Motihari Hooch Tragady: मोतिहारी जहरीली शराब कांड का सप्लायर गिरफ्तार, भाग रहा था नेपाल
"एक व्यक्ति की मौत की सूचना सुबह में मिली।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा." -संदीप कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष
"मोतिहारी मजदूरी करने गए थे. शाम में मछली लेकर आए और कहा कि जल्दी खाना बनाओ. खाना खाकर सो गये. अचानक रात में उनको बेचैनी होने लगी. पूछने पर बताया कि शराब पी लिए थे. उसी वजह से शायद बेचैनी हो रही है. कुछ दिख नहीं रहा है. डॉक्टर को बुलाने के कहने लगे. तभी उनकी मौत हो गई." -बाला देवी, पत्नी
मजदूरी करने गये थे मोतिहारी: घटना के बारे में मृतक सुरेंद्र सहनी की पत्नी बाला देवी ने बताया कि उसके पति सोमवार को मोतिहारी मजदूरी करने गए थे. शाम में मछली लेकर आए और कहा कि जल्दी खाना बनाओ. खाना खाने के दौरान सुरेंद्र सहनी ने शराब पीकर आने की बात कही. साथ ही सुरेंद्र ने कई बार पत्नी बाला को पिटने की बात कही. सुरेंद्र सहनी खाना खाकर सो गया. अचानक रात में सुरेंद्र को बेचैनी होने लगी. पूछने पर सुरेंद्र ने बताया कि शराब पी लिए थे. उसी वजह से शायद बेचैनी हो रही है. कुछ दिख नहीं रहा है. डॉक्टर को बुलाकर लाओ. जबतक गांव के लोग आते तब तक उसकी मौत हो गई.