ETV Bharat / state

मोतिहारी में कोरोना वैक्सीनेशन: लक्ष्य प्राप्ति के लिए अधिकारी बहा रहे हैं पसीना - मोतिहारी की खबर

मोतिहारी में टीकाकरण (Vaccination) में तेजी लाने के लिए अधिकारी ग्रामीणों के घरों तक जा रहे हैं. पताही प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को पसीना बहाना पड़ रहा है.

ग्रामीणों को समझाते अधिकारी
ग्रामीणों को समझाते अधिकारी
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:07 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) में तेजी लाने के लिए अधिकारी खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

पताही प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण को सफल बनाने के लिए बीडीओ ऋतु रंजन कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहनलाल प्रसाद को ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए तैयार करने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है. साथ ही दोनों अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन और निरीक्षण भी किया.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में जितने मिले पॉजिटिव मरीज उससे 3 गुणा ज्यादा हुए ठीक

घर-घर जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पताही पंचायत और नूनफरवा पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. अधिकारी खुद लोगों से मिलकर उन्हें कोविड-19 के टीके के फायदों की जानकारी देकर वैक्सीनेशन केंद्र पर लाने में जुटे हैं. प्रखंड के पूर्वी पताही पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 17, 18 और 19 के अलावा नूनफरवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 118 और 119 पर टीकाकरण का कार्य हुआ.

शत प्रतिशत टीकाकरण है लक्ष्य
बीडीओ ऋतुरंजन कुमार ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में पताही प्रखंड में टीकारण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में वे लोग जुटे हुए हैं. एक टीम वर्क के साथ सभी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पताही प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) में तेजी लाने के लिए अधिकारी खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

पताही प्रखंड क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण को सफल बनाने के लिए बीडीओ ऋतु रंजन कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहनलाल प्रसाद को ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए तैयार करने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है. साथ ही दोनों अधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन और निरीक्षण भी किया.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में जितने मिले पॉजिटिव मरीज उससे 3 गुणा ज्यादा हुए ठीक

घर-घर जाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पताही पंचायत और नूनफरवा पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. अधिकारी खुद लोगों से मिलकर उन्हें कोविड-19 के टीके के फायदों की जानकारी देकर वैक्सीनेशन केंद्र पर लाने में जुटे हैं. प्रखंड के पूर्वी पताही पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 17, 18 और 19 के अलावा नूनफरवा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 118 और 119 पर टीकाकरण का कार्य हुआ.

शत प्रतिशत टीकाकरण है लक्ष्य
बीडीओ ऋतुरंजन कुमार ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में पताही प्रखंड में टीकारण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में वे लोग जुटे हुए हैं. एक टीम वर्क के साथ सभी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही पताही प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.