ETV Bharat / state

Motihari News: मोतिहारी के टॉप 10 अपराधियों में शामिल सूरज तिवारी गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस के लिए चुनौती बना सूरज तिवारी गिरफ्तार हो गयी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. सूरज के पास से पुलिस ने हथियारों को भी जब्त किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:34 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूर्वी चंपारण के अरेराज ओपी क्षेत्र से जिला के टॉप टेन अपराधियों में से एक सूरज तिवारी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली (Suraj Tiwari Arrest In Motihari) है. गिरफ्तार सूरज के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल और एक किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें - Motihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी

कई मामलों में सूरज ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की : गिरफ्तार सूरज तिवारी जिला के टॉप टेन वान्टेड अपराधियों में शामिल है. जो डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरैया बदुराहा पाण्डेय टोला का रहने वाला है. पूछताछ में सूरज तिवारी ने नगर थाना क्षेत्र में प्रोफेसर अनिल सिंह हत्याकांड, कोटवा थाना क्षेत्र में राम किशोर सिंह हत्याकांड, तनिष्क शो रुम के मालिक से 15 लाख रुपया रंगदारी मांगने और लूट के एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस गिरफ्तार सूरज तिवारी से पूछताछ कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया सूरज : एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहा था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया. टास्क फोर्स ने अरेराज से सूरज तिवारी को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया.

''सूरज तिवारी से लगातार पूछताछ की जा रही है. उसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इनलोगों के टार्गेट पर कौन-कौन थे यह भी पता किया जा रहा है.''- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चंपारण

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूर्वी चंपारण के अरेराज ओपी क्षेत्र से जिला के टॉप टेन अपराधियों में से एक सूरज तिवारी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली (Suraj Tiwari Arrest In Motihari) है. गिरफ्तार सूरज के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक, एक मोबाइल और एक किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें - Motihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी

कई मामलों में सूरज ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की : गिरफ्तार सूरज तिवारी जिला के टॉप टेन वान्टेड अपराधियों में शामिल है. जो डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरैया बदुराहा पाण्डेय टोला का रहने वाला है. पूछताछ में सूरज तिवारी ने नगर थाना क्षेत्र में प्रोफेसर अनिल सिंह हत्याकांड, कोटवा थाना क्षेत्र में राम किशोर सिंह हत्याकांड, तनिष्क शो रुम के मालिक से 15 लाख रुपया रंगदारी मांगने और लूट के एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस गिरफ्तार सूरज तिवारी से पूछताछ कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया सूरज : एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुख्यात अपराधी सूरज तिवारी अपने साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहा था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया. टास्क फोर्स ने अरेराज से सूरज तिवारी को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया.

''सूरज तिवारी से लगातार पूछताछ की जा रही है. उसके गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इनलोगों के टार्गेट पर कौन-कौन थे यह भी पता किया जा रहा है.''- कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चंपारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.