ETV Bharat / state

मोतिहारी: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सत्तरघाट पुल का किया उद्घाटन - वीडियो कांफ्रेंसिंग से पुल का उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूर्वी चंपारण के सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा, कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सहित कई लोग मौजूद रहे.

cm nitish kumar
cm nitish kumar
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:48 PM IST

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्तरघाट पुल का लोकार्पण किया. वहीं, पुल पर फीता काटकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने उद्घाटन किया. करीब 264 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल आठ वर्षों में बनकर तैयार हुआ है.

sattarghat bridge
सत्तरघाट पुल का हुआ उद्घाटन

गंडक नदी पर बने इस पुल से कई जिलों की दूरी कम हो जाएगी. इस अवसर पर राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और पूर्वी चम्पारण के जिला प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि तिरहुत कमिश्नरी इस पुल के माध्यम से सारण कमिश्नरी से जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि इस पुल से राज्य के कई जिलों से पटना की दूरी काफी कम हो गई है. साथ ही यहां के किसानों को भी अपनी उपज को दूसरे जिले और राज्य में अन्य जगह पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी.

cm nitish kumar
विनोद नारायण झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री

2012 में सीएम ने किया था शिलान्यास
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह पुल राम जानकी पथ के लिए काफी महत्त्व का है. साथ ही दुनिया के सबसे ऊंचे केसरिया बौद्ध स्तूप के दर्शन को आने वाले पर्यटकों के लिए काफी लाभदायक होगा. गंडक नदी पर बने इस पुल के निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इस पुल की कुल लम्बाई 1440 मीटर है, जबकि पुल का एप्रोच रोड 9 किलीमीटर का है.

देखें रिपोर्ट

'लोकार्पण के मौके पर कई मंत्री रहे मौजूद'
सत्तरघाट पुल के लोकार्पण के अवसर पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह सहित पूर्वी चम्पारण और गोपालगंज के कई विधायक मौजूद रहे. इसके अलावा दोनों जिलों के डीएम भी मौजूद रहे.

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्तरघाट पुल का लोकार्पण किया. वहीं, पुल पर फीता काटकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने उद्घाटन किया. करीब 264 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पुल आठ वर्षों में बनकर तैयार हुआ है.

sattarghat bridge
सत्तरघाट पुल का हुआ उद्घाटन

गंडक नदी पर बने इस पुल से कई जिलों की दूरी कम हो जाएगी. इस अवसर पर राज्य सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री और पूर्वी चम्पारण के जिला प्रभारी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि तिरहुत कमिश्नरी इस पुल के माध्यम से सारण कमिश्नरी से जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि इस पुल से राज्य के कई जिलों से पटना की दूरी काफी कम हो गई है. साथ ही यहां के किसानों को भी अपनी उपज को दूसरे जिले और राज्य में अन्य जगह पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी.

cm nitish kumar
विनोद नारायण झा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री

2012 में सीएम ने किया था शिलान्यास
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि यह पुल राम जानकी पथ के लिए काफी महत्त्व का है. साथ ही दुनिया के सबसे ऊंचे केसरिया बौद्ध स्तूप के दर्शन को आने वाले पर्यटकों के लिए काफी लाभदायक होगा. गंडक नदी पर बने इस पुल के निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 20 अप्रैल 2012 को किया था. इस पुल की कुल लम्बाई 1440 मीटर है, जबकि पुल का एप्रोच रोड 9 किलीमीटर का है.

देखें रिपोर्ट

'लोकार्पण के मौके पर कई मंत्री रहे मौजूद'
सत्तरघाट पुल के लोकार्पण के अवसर पर कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह सहित पूर्वी चम्पारण और गोपालगंज के कई विधायक मौजूद रहे. इसके अलावा दोनों जिलों के डीएम भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.