मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया और लोगों से जदयू प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की.
अपने सम्बोधन में नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने पंद्रह वर्षों के शासनकाल के उपलब्धियों की जानकारी दी. जनसभा में नीतीश कुमार ने अपने स्वभाव के अनुरूप बिना किसी पर निशाना साधे एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
सीएम नीतीश ने गिनाई उपलब्धियां
नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शराबबंदी की चर्चा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के आह्वान पर शराबबंदी लागू किया तो कुछ लोग हमसे नाराज हो गए. शराब बंद होने से अपराध पर अंकुश लगा. हालांकि इससे दारूबाज और धंधेबाज दुखी हैं. जिनकी वह परवाह नहीं करते.
अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर
पंद्रह साल पहले बिहार में क्या स्थिति थी यह बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है. अपराध और बेरोजगारी चरम पर थी, लेकिन जबसे बिहार में एनडीए ने सत्ता संभाली हर क्षेत्र में सुधार हुआ. आज अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर पहुंच गया है.
'हम बोलते नहीं है, काम करते हैं'
नीतीश कुमार ने कहा कि हम बोलते नहीं काम करते हैं. कुछ लोग सिर्फ बोलने में विश्वास करते हैं. अगली बार मौका दीजिएगा तो हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. रात में भी गांवों में उजाला रहेगा. आठ से दस पंचायत तक पशु चिकित्सालय से जोड़ा जाएगा. अगर आपकी तबीयत खराब होती है तो तुरंत सूचना और इलाज का इंतजाम किया जाएगा. दवा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी
'राज्य की आर्थिक स्थिति में भी हुआ सुधार'
पहले बिहार का बजट 24 हजार करोड़ से भी कम था और अब दो लाख 11 हजार करोड़ है. स्कूल, अस्पताल, सड़क, पुल-पुलिया हर तरह का काम किया. जलजीवन हरियाली अभियान चलाया. इसके लिए 24 हजार करोड़ रुपए की योजना बनाई. बिहार में जो काम होता है उसकी चर्चा संयुक्त राष्ट्र में भी होती है. जलजीवन हरियाली अभियान को सराहा गया. गरीब बच्चों के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड पढ़ाई के लिए लागू किया गया. महिलाओं को नौकरी में आरक्षण दिया गया. महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया. आज समाज में बेहतर माहौल है. पहले विवाद का माहौल हुआ करता था. शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते थे. चौबीस हजार करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन हरियाली जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर उतारा. हर जिला में जहां कॉलेज नहीं था, वहां आईटीआई, पारा मेडिकल कॉलेज, एएनएम कॉलेज, नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई. जहां सरकारी सेवा एवं पुलिस सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया वहीं प्राथमिक शिक्षक की नियुक्ति में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया.
चुनावी सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता शाबिर अली,पूर्व विधायक विरेंद्र कुशवाहा,नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद और रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा समेत कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया.