मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एनआईए की टीम (NIA detained Three PFI suspects in Motihari) ने दबिश दी है. एनआईए पटना और रांची की टीम ने शनिवार को अहले सुबह जिला के चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया. बाद में इनसे पूछताछ कर एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया. सभी को किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एनआईए ने किस मामले में कार्रवाई की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पढ़ें-Bihar Terror Module: रियाज के पुश्तैनी घर पर NIA की छापेमारी, 4 घंटे की तलाशी में दस्तावेज जब्त
जिला पुलिस के सहयोग से हुई छापेमारी: इस पूरे मामले को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी की है. जिसके बाद एनआईए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एनआईए ने मामले में जिला पुलिस से सहयोग मांगा था. किस मामले में छापेमारी हुई है, उसका कारण बताना मुश्किल है. वहीं हिरासत में लिए गए तीनों का नाम बताने से पुलिस परहेज कर रही है.
"पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी की है. जिसके बाद एनआईए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एनआईए ने मामले में जिला पुलिस से सहयोग मांगा था. किस मामले में छापेमारी हुई है, उसका कारण बताना मुश्किल है." -कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी
"मोतिहारी पुलिस की सक्रिय मदद से एनआईए ने आज सुबह चकिया अनुमंडल क्षेत्र से पीएफआई के 3 संदिग्धों को उठाया है. बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ के लिए सभी को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही आगे की विस्तृत जानकारी दी जाएगी"- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय, बिहार
वायरल वीडियो पर पुलिस की प्रेस रिलीज: इस बीच मोतिहारी पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्ट कर गिया है कि एनआईए रेड का संबंध उस वायरल वीडियो से नहीं है, जिसमें राम मंदिर को उड़ाने को लेकर धमकी दी जा रही है. प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'कुछ मीडिया चैनल्स और सोशल मीडिया पर आज सुबह एनआईए द्वारा मोतिहारी पुलिस के सक्रिय सहयोग से 3 पीएफआई संदिग्धों को संसीमित करने की कार्रवाई को कथित राम मंदिर उड़ाने की धमकी से संबंधित घटना से जोड़कर दिखाया जा रहा है. स्पष्ट किया जाता है कि पुलिस द्वारा अबतक के अनुसंधान में इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैय अनुसंधान जारी है.'
फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल कनेक्शन: बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ टेटर मॉड्यूल मामले में चकिया का रियाज भी नामजद है. वह काफी समय से एनआईए की गिरफ्त से बाहर है. इस बार भी एनआईए ने जहां रेड डाली है, वह रियाज का गांव कुअवां है. इससे कुछ महीने पहले एनआईए ने रियाज के घर पर पहुंचकर तलाशी ली थी. वहां से कई संदिग्ध दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गई थी. हालांकि इस पूरे मामले में रियाज के भाई ने मीडिया को नहीं बताया कि उससे क्या सवाल पूछे गए.