ETV Bharat / state

Motihari News: चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात बच्ची गायब, परिजनों ने की शिकायत - Chakia Sub Divisional Hospital

चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात बच्ची की चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पिपरा थाना क्षेत्र भेड़खिया गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन शुक्रवार की सुबह बच्ची अस्पताल से गायब हो गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात गायब
चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात गायब
author img

By

Published : May 26, 2023, 6:04 PM IST

चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात गायब

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल (Chakia Sub Divisional Hospital) से एक नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों ने कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में हो हल्ला किया. पिपरा थाना क्षेत्र भेड़खिया गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बीती रात महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन शुक्रवार की सुबह बच्ची अस्पताल से गायब हो गई. जिस संबंध में महिला के पति कमलेश राम ने अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज के परिजनों का हंगामा, एक्सपायरी दवा देने का आरोप

अस्पताल से नवजात बच्ची गायब: अस्पताल के उपाधीक्षक ने कमलेश राम के आवेदन को चकिया थाना में भेज दिया है. कमलेश राम ने उपाधीक्षक को दिए आवेदन में बताया है कि, वह पिपरा थाना के भेड़खिया गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी गायत्री देवी को प्रसव पीड़ा होने पर चकिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के दौरान एएनएम आशा देवी और जीएनएम प्रभावती कुमारी मौजूद थी. रात में उसकी पत्नी और नवजात बच्ची अस्पताल के प्रसव वार्ड में सोई हुई थी. सुबह साढ़े चार बजे के करीब जब नींद खुली, तो बच्ची गायब थी.

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार: गायत्री देवी ने बताया कि, 'हम बच्ची के साथ रात में सो गए. लेकिन सुबह में जब नींद खुली तो बच्ची गायब थी.' वहीं अस्पताल की ममता कार्यकर्ता गुल्ली देवी ने बताया कि वह प्रसव कराने के बाद दूसरे महिला का प्रसव कराने चली गई. उसकी बच्ची गायब हुई है. लेकिन कौन गायब किया, यह नहीं मालूम है.

"प्रसव के लिए गायत्री देवी आई थी. इनके परिजन ने लिखित शिकायत किया है कि सुबह में चार और पांच बजे के बीच में उनकी बच्ची चोरी हो गई है. आवेदन को थाना को अग्रसारित किया गया है. पुलिस जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."- चैतन्य कुमार, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल चकिया

"अस्पताल से अग्रसारित आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की जांच की जा रही है."- चकिया थानाध्यक्ष

चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से नवजात गायब

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के चकिया अनुमंडलीय अस्पताल (Chakia Sub Divisional Hospital) से एक नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजनों ने कुछ देर के लिए सदर अस्पताल में हो हल्ला किया. पिपरा थाना क्षेत्र भेड़खिया गांव की महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार को चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बीती रात महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. लेकिन शुक्रवार की सुबह बच्ची अस्पताल से गायब हो गई. जिस संबंध में महिला के पति कमलेश राम ने अस्पताल के उपाधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में मरीज के परिजनों का हंगामा, एक्सपायरी दवा देने का आरोप

अस्पताल से नवजात बच्ची गायब: अस्पताल के उपाधीक्षक ने कमलेश राम के आवेदन को चकिया थाना में भेज दिया है. कमलेश राम ने उपाधीक्षक को दिए आवेदन में बताया है कि, वह पिपरा थाना के भेड़खिया गांव का रहने वाला है. उसकी पत्नी गायत्री देवी को प्रसव पीड़ा होने पर चकिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के दौरान एएनएम आशा देवी और जीएनएम प्रभावती कुमारी मौजूद थी. रात में उसकी पत्नी और नवजात बच्ची अस्पताल के प्रसव वार्ड में सोई हुई थी. सुबह साढ़े चार बजे के करीब जब नींद खुली, तो बच्ची गायब थी.

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार: गायत्री देवी ने बताया कि, 'हम बच्ची के साथ रात में सो गए. लेकिन सुबह में जब नींद खुली तो बच्ची गायब थी.' वहीं अस्पताल की ममता कार्यकर्ता गुल्ली देवी ने बताया कि वह प्रसव कराने के बाद दूसरे महिला का प्रसव कराने चली गई. उसकी बच्ची गायब हुई है. लेकिन कौन गायब किया, यह नहीं मालूम है.

"प्रसव के लिए गायत्री देवी आई थी. इनके परिजन ने लिखित शिकायत किया है कि सुबह में चार और पांच बजे के बीच में उनकी बच्ची चोरी हो गई है. आवेदन को थाना को अग्रसारित किया गया है. पुलिस जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."- चैतन्य कुमार, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल चकिया

"अस्पताल से अग्रसारित आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की जांच की जा रही है."- चकिया थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.