मोतिहारी: बिहार में लागू शराबबंदी कानून (Liquid Ban in Bihar) को कड़ाई से पालन करवाने में अब पड़ोसी देश नेपाल भी मदद करेगा. इसके तहत सीमा क्षेत्रों में नेपाल सहयोग करेगा. अधिकारिक सूचना के मुताबिक, सीमा प्रबंधन विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की मंगलवार को रक्सौल में हुई बैठक में यह सहमति बनी है.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO
बैठक में कई अधिकारी थे शामिल: नेपाल की ओर से बैठक में सीडीओ, परसा नेपाल अशोक कुमार ढकाल, पुलिस अधीक्षक, परसा नेपाल भीम कांत पौडेल सहित कृष्ण बहादुर कटुवल, सीडीओ बारा नेपाल दिलीप सिंह देउवा, पुलिस अधीक्षक, बारा नेपाल के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी गण शामिल हुए .
ये भी पढ़ें: बेतिया में जमीन उलग रही है शराब! उत्पाद विभाग ने खोद-खोदकर निकाले
भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने पर सहमति: इस बैठक में मुख्य रूप से भारत नेपाल सीमा को सुदृढ़ बनाने को लेकर चर्चा हुई. नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर वहां के अधिकारियों से सीमा सुरक्षा को लेकर आवश्यक चर्चा भी की गयी है. बैठक में बिहार में लागू शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नेपाल प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की गयी है ताकि सीमा पार से शराब की तस्करी न हो.
ये भी पढ़ें: VIDEO: फिल्मी स्टाइल में कई किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने शराब से लदा ट्रक पकड़ा
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा: बैठक में बॉर्डर से अलग-अलग समस्याओं के साथ-साथ बाढ़, अपराध नियत्रंण, कस्टम, एसएसबी, इमिग्रेशन के अधिकारियों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में हुई चर्चा और लिये गये फैसले की कॉपी अधिकारिक तौर पर एक दूसरे को सौंपी गयी.
बता दें कि समन्वय समिति की इस बैठक में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक बगहा कुमार गोरख यादव, पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा सहित कई अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में संशोधित शराबबंदी कानून के तहत शराब पीने के 15 दोषियों को सजा, कोर्ट ने लगाया 2 हजार का जुर्माना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP