मोतिहारी: राज्य में लागू लॉकडाउन के बीच भी पूर्वी चम्पारण जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी प्रतिदिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस भी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है, बावजूद इसके अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला चकिया थाना के बालोचक गांव का है. यहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक अमरेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
सीएसपी संचालक की हत्या
बताया जाता है कि गांव के ही दो युवक रात में अमरेंद्र को बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया. रविवार की सुबह अमरेंद्र का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और हत्या के कारणों का पता लगाने के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित लोगों ने आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर चकिया थाना में हंगामा भी किया. इसकी जानकारी मिलने पर चकिया डीएसपी थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तरी जल्द करने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.