मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय का पता फिर बदल गया है. नए जिला कार्यालय का उद्घाटन शहर के चांदमारी मुहल्ले में जिलाध्यक्ष के निजी मकान में हुआ. विधि मंत्री व राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद, जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव और सुगौली विधायक ई.शशिभूषण सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र राम और मदरसा बोर्ड के सदस्य रेयाजूल अंसारी के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन नव उद्घाटित कार्यालय में किया गया.
इसे भी पढ़ेंः Motihari News: मोतिहारी में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ 5 जून को धरना
स्थायी कार्यालय का होगा शिलान्यासः अध्यक्ष बदलते ही जिला कार्यालय बदल जाने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर विधायक सह जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पार्टी को जल्द ही स्थायी कार्यालय मिलने जा रहा है. हम सभी मिलकर छह महीना के भीतर नये भवन के शिलान्यास में लोगों को बुलायेंगे. हम लोगों को केवल पार्टी ऑफिस हीं नहीं बनाना है, यहां भाजपा का जो नकली ऑफिस है जिसमें नकली लोग सब बैठा हुआ है उस ऑफिस को भी उखाड़ कर फेंकना है.
"यह गरीबों की पार्टी है. इसलिए देर हो रही है. किसी के निजी घर में पार्टी ऑफिस मजबूरी में चल रहा है. उन लोगों (भाजपा) का पैसा माफियागिरी का है. हमलोगों को चंदा करके ऑफिस बनाना है. गरीबों का पैसा है. हम सभी मिलकर छह महीना के भीतर नये भवन के शिलान्यास में आप लोगों को बुलायेंगे."- मनोज यादव, विधायक सह जिलाध्यक्ष
मोतिहारी में राजद का अपना कार्यालय नहीं: बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला में राष्ट्रीय जनता दल का अपना स्थायी कार्यालय नहीं है. इसलिए पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनते ही जिला कार्यालय का पता बदल जाता है. अक्सर जिलाध्यक्ष को अपने निजी मकान में पार्टी कार्यालय का संचालन करना पड़ता है. इससे पूर्व के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव अपने छतौनी स्थित आवास में कार्यालय का संचालन कर रहे थे. कल्याणपुर विधायक मनोज यादव के जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनके निजी मकान में पार्टी कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन हुआ.