ETV Bharat / state

मोतिहारीः पुलिस ने बरामद किया लापता पॉलिटेक्निक छात्र का शव, रिश्ते का मामा निकला हत्यारा

मृतक साहिल के शव को जेसीबी से आठ फीट गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. हत्यारे के निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया. वहीं पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

मोतिहारी
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:43 PM IST

मोतिहारीः 15 नवंबर से लापता पॉलिटेक्निक छात्र का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. छात्र की हत्या कर शव को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा में धनौती नदी के किनारे दफना दिया गया था. पुलिस ने हत्या के जुर्म में मृतक के चाचा के साले को गिरफ्तार किया है. मृतक के रिश्ते के मामा की गिरफ्तारी के बाद निशान देही पर शव बरामद हुआ.

बता दें कि मृतक साहिल तिवारी मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के किसान ब्रज भूषण तिवारी का पुत्र था. साहिल मोतिहारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के लिए वह चचेरे भाई के साथ रघुनाथपुर में किराए के रूम पर रहता था. इसी दौरान वह 15 नवंबर को दिन में ही साहिल लापता हो गया. जिसके बाद साहिल के पिता ने थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई.

motihari
वाहन में मृतक का शव

चाचा के साला ने स्वीकारी हत्या की बात
कंप्लेन के बाद पुलिस ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लोगों से बातचीत के आधार पर साहिल के छोटे चाचा के साला नीतेश तिवारी से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में नीतेश ने साहिल की हत्या की बात स्वीकार की. साहिल के शव को जेसीबी से आठ फीट गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. पुलिस शव को बरामद कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

गला रेत कर की गई हत्या
हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दूसरी तरफ परिजनों में आक्रोशि हैं. पुलिस के साथ भी मृतक के परिजन बहस करने लगे. पुलिस ने पहचान कराने के बाद सड़ चुके शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः पानी पर राजनीतिक 'पेंच', बोले रामविलास- जांच में न हो किसी नेता की ENTRY

जानकारी के मुताबिक साहिल की गला रेतकर हत्या की गई है. बताया जाता है कि साहिल के पिता ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है जबकि दूसरी पत्नी से दो पुत्री और एक पुत्र साहिल था. मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

मोतिहारीः 15 नवंबर से लापता पॉलिटेक्निक छात्र का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद किया है. छात्र की हत्या कर शव को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा में धनौती नदी के किनारे दफना दिया गया था. पुलिस ने हत्या के जुर्म में मृतक के चाचा के साले को गिरफ्तार किया है. मृतक के रिश्ते के मामा की गिरफ्तारी के बाद निशान देही पर शव बरामद हुआ.

बता दें कि मृतक साहिल तिवारी मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के किसान ब्रज भूषण तिवारी का पुत्र था. साहिल मोतिहारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई के लिए वह चचेरे भाई के साथ रघुनाथपुर में किराए के रूम पर रहता था. इसी दौरान वह 15 नवंबर को दिन में ही साहिल लापता हो गया. जिसके बाद साहिल के पिता ने थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई.

motihari
वाहन में मृतक का शव

चाचा के साला ने स्वीकारी हत्या की बात
कंप्लेन के बाद पुलिस ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. लोगों से बातचीत के आधार पर साहिल के छोटे चाचा के साला नीतेश तिवारी से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में नीतेश ने साहिल की हत्या की बात स्वीकार की. साहिल के शव को जेसीबी से आठ फीट गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. पुलिस शव को बरामद कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

गला रेत कर की गई हत्या
हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दूसरी तरफ परिजनों में आक्रोशि हैं. पुलिस के साथ भी मृतक के परिजन बहस करने लगे. पुलिस ने पहचान कराने के बाद सड़ चुके शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः पानी पर राजनीतिक 'पेंच', बोले रामविलास- जांच में न हो किसी नेता की ENTRY

जानकारी के मुताबिक साहिल की गला रेतकर हत्या की गई है. बताया जाता है कि साहिल के पिता ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है जबकि दूसरी पत्नी से दो पुत्री और एक पुत्र साहिल था. मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

Intro:मोतिहारी।विगत 15 नवंबर को लापता हुए पोलिटेक्निक के छात्र का शव बुधवार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।छात्र की हत्या कर उसके शव को तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बालगंगा में धनौती नदी के किनारे दफना दिया गया था।छात्र की हत्या में मृतक के चाचा के साला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसके निशान देही पर शव बरामद हुआ है।


Body:मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव के रहने वाले किसान ब्रज भूषण तिवारी का पुत्र साहिल तिवारी मोतिहारी पोलिटेक्निक कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर का छात्र था।वह अपने दो चचेरे भाईयों के साथ रघुनाथपुर में रुम भाड़ा लेकर रहता था।विगत 15 नवंबर को दिन में वह लापता हो गया।लिहाजा,उसी शाम साहिल के पिता ने थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी।पुलिस ने कई जगह लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला और लोगों से बातचीत के आधार पर साहिल के छोटे चाचा के साला नीतेश तिवारी से पूछताछ की।पुलिसिया पूछताछ में नीतेश टूट गया और उसने साहिल के हत्या की बात स्वीकारते हुए वह जगह दिखाया।जहां साहिल के शव को जेसीबी से आठ फीट गड्ढ़ा खोदकर दफनाया गया था।पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और हत्या के कारणों को जानने में जूट गई है।हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और परिजन आक्रोशित हैं।साहिल के आक्रोशित परिजन कई बार मीडिया कर्मियों से भी उलझने को तैयार थे।जबकि पुलिस के साथ साहिल के परिजन झड़प करने लगे थे।पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद सड़ चुके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।साहिल की चाकु से गरदन रेतकर हत्या की गई है।


Conclusion:बताया जाता है कि साहिल के पिता ने दो शादियां की है।पहली पत्नी से कोई संतान नहीं है।दुसरी पत्नी से दो पुत्री और एक पुत्र साहिल था।जिसकी हत्या रिश्ते में लगने वाले मामा ने कर दी है और उसका शव बरामद किया गया है।पुलिस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की बात बता रही है।

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.