मोतिहारी: गांधी मैदान में सर्विस स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 23 वां राज्यस्तरीय जानकी शरण प्रसाद सुप्रभात दास स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 5 रन से जीतकर मोतिहारी सर्विस क्रिकेट क्लब चैम्पियन बनी. फाइनल मैच सर्विस क्रिकेट क्लब मोतिहारी और डायमंड क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. फाइनल में सर्विस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाया. जिसके जबाब में खेलने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर 8 विकेट खोकर मात्र 126 रन बना सकी. विजेता टीम को चैम्पियन ट्राफी के साथ 25 हजार रुपया नकद दिया गया.
वहीं, मुजफ्फरपुर की उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार रुपया नगद दिया गया. इसके अलावा ढ़ाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने विजेता टीम को 3100 और उपविजेता टीम को 2100 रुपया नगद राशि अपने पास से देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मोतिहारी गांधी मैदान में सर्विस स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ढ़ाका के भाजपा विधायक पवन जायसवाल, सुगौली के राजद विधायक ई. शशि भूषण सिंह, डीएम शीर्षत कपिल अशोक,एसपी नवीन चंद्र झा समेत कई अधिकारी और नेता मौजूद थे.
हार और जीत दोनों से मिलती है सीख
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार और जीत दोनो से सीख मिलती है. उन्होंने कहा कि कोई चीज स्थायी नहीं होती है. आज जो टीम चैम्पियन है।उसे अपना चैम्पियनशिप बनाये रखने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. इसलिए मेहनत के मंत्र को निश्चित रुप से ध्यान में रखना चाहिए.
खेल के कारण पढ़ाई नहीं होती बाधित
वहीं, एसपी नवीन चंद्र झा ने खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ खेल जारी रखने की नसीहत देते हुए कहा कि खेल के कारण पढ़ाई बाधित नहीं होती है. पढ़ाई के साथ खेल भी जारी रखा जा सकता है. एसपी नवीन चंद्र झा ने सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें - 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने की जीत दर्ज
जिले के पांच विभूतियों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर टूर्नामेंट के आयोजक सर्विस स्पोर्टस क्लब ने जिले के पांच विभूतियों को सम्मानित किया. जिला में खेल को बढ़ावा देने में अहम योगदान देने वाले पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की सेवा करने वाले डॉ. आशुतोष शरण और प्रशासनिक क्षेत्र में बेहतर कार्यकलाप के लिए सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू को चांदी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार सामाजिक क्षेत्र से नगदाहां सेवा समिति के संयोजक मुन्ना गिरी और रेडक्रॉस के सभापति श्रीप्रकाश चौधरी उर्फ भैय्या जी को चांदी के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.