ETV Bharat / state

हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म, इंसाफ के लिए पीड़िता लगा रही थाने का चक्कर

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 2:27 PM IST

वर्ष 2020 के अप्रैल माह में सिलाई केंद्र जाने के दौरान आरोपी चंगेज खां ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद गांव में एक पंचायत हुई और उसका निकाह आरोपी से करा दिया गया. इसके बाद से विवाहिता इंसाफ के लिए थाने के चक्कर काट रही है.

बेतिया
हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म

पश्चिम चम्पारण (बेतिया): जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद शादी के बंधन में बंधी विवाहिता को अब तक इंसाफ नहीं मिल सका है. वह थाने का चक्कर काटने को मजबूर है. अपनी व्यथा लेकर थाने में पहुंची विवाहिता ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढें...विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात

हथियार का भय दिखाकर किया था दुष्कर्म

विवाहिता ने बताया कि वर्ष 2019 से ही गांव निवासी चंगेज खां उससे जबरन संबंध बनाना चाहता था. हथियार का भय दिखाकर दबाव बनाते हुए उसके परिवार वालों की हत्या की धमकी देता था. इस वजह से उसने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी. थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि विवाहिता को इंसाफ दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा. विवाहिता से सारी जानकारी ले ली गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढें...12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

क्या था मामला?

वर्ष 2020 के अप्रैल माह में सिलाई केंद्र जाने के दौरान आरोपी ने एक महिला के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद गांव में एक पंचायत हुई और उसका निकाह आरोपी से करा दिया गया. निकाह के बाद आरोपी उसके घर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसी बीच उसके एक अन्य रिश्तेदार ने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद पीड़िता के परिवार वालो ने ससुराल वालों पर विदाई का दबाव बनाया. लेकिन उसके ससुराल वालों ने निकाह को फर्जी करार देते हुए विदाई कराने से इंकार कर दिया. थक हारकर कर वह न्यायालय पहुंची.

ससुराल वाले ने निकाह को बताया फर्जी

न्यायालय के आदेश पर शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसमे चंगेज खां के अलावा अंजुम आरा, लंमनि खां, संजीदा खातून, अंगेज खां, औरंगजेब खां, छोटू खां और रेशमा खातून को आरोपित किया गया है. एफआईआर के बाद भी पुलिस द्वारा कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है. प्राथमिकी के कई महीने बीत जाने के बाद शादी किए युवक के साथ अन्य लोगों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिससे परेशान पीड़िता इंसाफ को लेकर लगातार थाने का चक्कर लगा रही है.

पश्चिम चम्पारण (बेतिया): जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के बाद शादी के बंधन में बंधी विवाहिता को अब तक इंसाफ नहीं मिल सका है. वह थाने का चक्कर काटने को मजबूर है. अपनी व्यथा लेकर थाने में पहुंची विवाहिता ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढें...विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात

हथियार का भय दिखाकर किया था दुष्कर्म

विवाहिता ने बताया कि वर्ष 2019 से ही गांव निवासी चंगेज खां उससे जबरन संबंध बनाना चाहता था. हथियार का भय दिखाकर दबाव बनाते हुए उसके परिवार वालों की हत्या की धमकी देता था. इस वजह से उसने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी. थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि विवाहिता को इंसाफ दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा. विवाहिता से सारी जानकारी ले ली गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढें...12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

क्या था मामला?

वर्ष 2020 के अप्रैल माह में सिलाई केंद्र जाने के दौरान आरोपी ने एक महिला के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. घटना के बाद गांव में एक पंचायत हुई और उसका निकाह आरोपी से करा दिया गया. निकाह के बाद आरोपी उसके घर आकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसी बीच उसके एक अन्य रिश्तेदार ने भी उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद पीड़िता के परिवार वालो ने ससुराल वालों पर विदाई का दबाव बनाया. लेकिन उसके ससुराल वालों ने निकाह को फर्जी करार देते हुए विदाई कराने से इंकार कर दिया. थक हारकर कर वह न्यायालय पहुंची.

ससुराल वाले ने निकाह को बताया फर्जी

न्यायालय के आदेश पर शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसमे चंगेज खां के अलावा अंजुम आरा, लंमनि खां, संजीदा खातून, अंगेज खां, औरंगजेब खां, छोटू खां और रेशमा खातून को आरोपित किया गया है. एफआईआर के बाद भी पुलिस द्वारा कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है. प्राथमिकी के कई महीने बीत जाने के बाद शादी किए युवक के साथ अन्य लोगों द्वारा बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिससे परेशान पीड़िता इंसाफ को लेकर लगातार थाने का चक्कर लगा रही है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.