मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा के भाजपा विधायक श्यामबाबू यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्र और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया. विधायक ने चकिया, मेहसी और तेतरिया में बने टीकाकरण केंद्र के व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- छपरा: जिलाधिकारी ने किया डेडीकेटेड कोविड वार्ड का निरीक्षण, बोले- बेडों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
विधायक ने सीएचसी का किया निरीक्षण
विधायक श्यामबाबू यादव ने टीकाकरण कार्य में लगे टीका कर्मियों का मनोबल बढ़ाया. उसके बाद विधायक श्यामबाबू यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहसी का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने वाह्य कक्ष, एईएस जेई कक्ष, डीसीएचसी और प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.
कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील
वहीं, इस मौके पर विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में की गई है. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.