मोतिहारीः जिले में चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुअरवा मोहल्ले की है. इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
झुंड में आए बदमाशों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार सोनू कुमार और विकास कुमार अपने कैम्पस में बैठे थे. इसी बीच झुंड में आए बदमाशों ने उन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें सोनू घायल हो गया, जबकि विकास को हल्की चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.