ETV Bharat / state

मोतिहारी : 22 दिनों से लापता किशोर का सड़ा-गला शव बरामद, कपड़ों से हुई पहचान - ईटीवी बिहार न्यूज

मधुबन थाना क्षेत्र में किशोर के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. वह 22 दिनों से लापता था. सड़े गले शव होने से पहचान नहीं हो पा रही थी. मृतक के शरीर के उपर कपड़े से उसकी पहचान हो सकी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Minor Boy
Minor Boy
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:49 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र (Madhuban Police Station) से 22 दिनों से लापता एक किशोर का शव शनिवार को मक्के के खेत से बरामद (Minor Boy Dead Body Found in Motihari) हुआ. इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोर के सड़े गले लाश के कपड़े से पहचान हुई. किशोर का शव मधुबन थाना क्षेत्र के गंगापुर आईटीआई कॉलेज से दक्षिण करीब चार सौ मीटर की दूरी पर मक्के के खेत से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने मक्के की खेत मे एक किशोर का का सड़ा गला शव देखा, तो पूरे गांव में शोर मच गया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शव की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन टोला मोहनवा का रहने वाला 10 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है. थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी

''मेरा पुत्र गूंगा था और विगत 13 मई की रात से लापता था. विगत 13 मई को अपनी बहन के छेका कार्यक्रम में लोगों को खाना खिलाया और शाम में घर के बगल से भवरुआ बारात गई थी, जिस बारात में वह भवरुआ गया था. देर रात जब वह घर नहीं आया तब उसकी खोजबीन शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के अलावा आस-पास के जगहों पर की गयी. लेकिन उसका कोई खबर मिला.''- राजेंद्र राय, मृतक का पिता

मृतक के शर्ट और जींस पैंट से हुई पहचान : गंगापुर में सड़ा गला शव मिलने की जानकारी मिलने पर राजेंद्र राय और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. जहां मृतक के शर्ट और जींस पैंट से उसकी पहचान परिवार के लोगों ने की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. ये स्वभाविक मौत है या फिर कोई साजिश का हिस्सा, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र (Madhuban Police Station) से 22 दिनों से लापता एक किशोर का शव शनिवार को मक्के के खेत से बरामद (Minor Boy Dead Body Found in Motihari) हुआ. इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोर के सड़े गले लाश के कपड़े से पहचान हुई. किशोर का शव मधुबन थाना क्षेत्र के गंगापुर आईटीआई कॉलेज से दक्षिण करीब चार सौ मीटर की दूरी पर मक्के के खेत से बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने मक्के की खेत मे एक किशोर का का सड़ा गला शव देखा, तो पूरे गांव में शोर मच गया. ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शव की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन टोला मोहनवा का रहने वाला 10 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है. थाना में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी

''मेरा पुत्र गूंगा था और विगत 13 मई की रात से लापता था. विगत 13 मई को अपनी बहन के छेका कार्यक्रम में लोगों को खाना खिलाया और शाम में घर के बगल से भवरुआ बारात गई थी, जिस बारात में वह भवरुआ गया था. देर रात जब वह घर नहीं आया तब उसकी खोजबीन शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के अलावा आस-पास के जगहों पर की गयी. लेकिन उसका कोई खबर मिला.''- राजेंद्र राय, मृतक का पिता

मृतक के शर्ट और जींस पैंट से हुई पहचान : गंगापुर में सड़ा गला शव मिलने की जानकारी मिलने पर राजेंद्र राय और उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. जहां मृतक के शर्ट और जींस पैंट से उसकी पहचान परिवार के लोगों ने की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. ये स्वभाविक मौत है या फिर कोई साजिश का हिस्सा, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.