मोतिहारी: मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी एक्शन मोड में है. मेयर ने वर्षों से बंद पड़े करोड़ों की लागत से बने कचरा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची. जिसकी जानकारी मिलने पर सिटी मैनेजर भागे-भागे जमला स्थित कचरा ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. जहां मेयर ने प्लांट की स्थिति देख असंतोष जताते हुए सिटी मैनेजर की क्लास लगायी और प्लांट को यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश भी दिया.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में खाद गोदाम में लगी आग, सैकड़ों बोरा यूरिया जलकर राख
प्लांट चालू कराना प्राथमिकता: नवनिर्वाचित महापौर प्रीति कुमारी ने मोतिहारी शहर के माथे पर सबसे प्रदूषित शहर के लगे धब्बा को मिटाने का प्रयास शुरु कर दिया है. कचरा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि शहर में कचरा को लेकर सबसे बड़ी समस्या है. कचरा का उठाव कर एनएच किनारे उसे फेंक दिया जा रहा है. जो शहर को प्रदूषित कर रहा है. इसलिए जमला स्थित वेस्ट प्लांट का निरीक्षण करने आए हैं कि इसके मशीन की स्थिति कैसी है और क्यों यहां काम बंद है. इसे चालू कराना प्राथमिकता में है.
"कचरा को लेकर सबसे बड़ी समस्या है. कचरा का उठाव कर एनएच किनारे उसे फेंक दिया जा रहा है. जो शहर को प्रदूषित कर रहा है. इसलिए जमला स्थित वेस्ट प्लांट का निरीक्षण करने आए हैं कि इसके मशीन की स्थिति कैसी है और क्यों यहां काम बंद है. इसे चालू कराना प्राथमिकता में है." -प्रीति कुमारी, महापौर,नगर निगम
दोबारा इसे चलाने का प्रयास भी नहीं हुआ: प्लांट में गीला और सुखा कचरा से कम्पोस्ट खाद बनाने का प्लांट लगाया गया है. लेकिन प्लांट लगने के बाद कुछ दिन चलने के बाद बंद हो गया और फिर दोबारा इसे चलाने का प्रयास भी नहीं हुआ. जिस कारण इसके अधिकांश उपकरण खराब हो गए हैं. प्लांट बंद हो जाने के बाद नगर निगम के कर्मियों ने शहर से होकर गुजरने वाली एनएच किनारे डम्पिंग करना शुरु कर दिया. नगर निगम कर्मी उन कचरों में आग लगा देते हैं. जिस कारण शहर की हवा काफी प्रदूषित हो गई और देश के प्रदूषित शहरों के बने लिस्ट में सबसे उपर आ गया.