पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से बरामद शव की शिनाख्त हो चुकी है. 31 जनवरी को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी अब पहचान हो चुकी है. मृतक रामबाबू पटना का रहने वाला था. जिसका अपहरण उसके दोस्तों ने फिरौती के लिए किया था. उसके बाद उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या करके हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोविंदापुर वृति टोला के पास नहर में फेंक दिया था. पुलिस ने इस घटना में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
पटना से हुआ था अपहरण
जानकारी के अनुसार, रामबाबू के पिता होमगार्ड के जवान थे और वह रिटायर हो चुके हैं. रिटायरमेंट में मिले रुपये पर रामबाबू के दोस्तों की नजर थी. रामबाबू के दोस्त उसे विश्वास में लेकर विगत 30 जनवरी को चोरी की कार से पटना के शास्त्रीनगर से लेकर बेतिया चले गये. उसके बाद पिता से फिरौती की रकम मंगाने के लिए रामबाबू को कहा. इस दौरान रामबाबू की दोस्तों से बकझक और झड़प हुई. रामबाबू के दोस्तों ने उसे गाड़ी में ही मार दिया और हरसिद्धि थाना क्षेत्र में शव को फेंक दिया.
यह भी पढ़ें- नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR
तीन दोस्त गिरफ्तार
हरसिद्धि पुलिस ने 31 जनवरी को शव को बरामद किया था. जिसकी पहचान नहीं हो सकी थी. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. उसके बाद घटना की सच्चाई सामने आई. पटना और हरसिद्धि के अलावा बेतिया पुलिस ने इस घटना में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नवनीत कुमार पटना का रहने वाला है. जबकि गिरफ्तार रुपेश और गोलू बेतिया का रहने वाला है. गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.